{"_id":"69654781f7d7fc31ab076eb0","slug":"rukmani-cricket-academy-beat-youth-academy-by-102-runs-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-155373-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने यूथ एकेडमी को 102 रनों से पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने यूथ एकेडमी को 102 रनों से पीटा
विज्ञापन
अमरोहा के मिनी स्टेडियम में प्लेयर ऑफ द मैच बने खिलाड़ी को टॉफी देकर सम्मानित करते अतिथि। संव
विज्ञापन
अमरोहा। नगर के मिनी स्टेडियम में देवेंद्र चंदेल मेमोरियल अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के चलते सोमवार को रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और यूथ क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इस दौरान रुक्मणी ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत यूथ एकेडमी को 102 रनों से हरा दिया। बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अशरफ रजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जबकि मोहम्मद ईशा बेस्ट बल्लेबाज और साकिब पाशा को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया।
सोमवार को रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 253 रन का विशाल स्कोर बनाया। अपनी टीम के लिए कप्तान अशरफ रजा ने 54 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं मो. ईशा ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए। इसके अलावा साकिब चौधरी ने आठ गेंदों में 13 रन तो वहीं फजल खान ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। जबकि असजद ने 21 गेंदों में 17 रन और अब्दुल रहमान ने नौ गेंद में 15 रनों का योगदान दिया। यूथ क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने चारों में 39 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि अरीब हसन व अनजान और प्रखर ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी की टीम 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम के लिए अनजान ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 59 रन बनाए। वेदांत त्यागी ने 38 गेंदों में 19 रन, मोहम्मद सदाकत ने 35 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए कप्तान अशरफ रजा में पांच ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट झटके तो वहीं साकिब पाशा ने भी पांच ओवरों में 10 रन देखा चार विकेट चटकाए। इसके अलावा आतिफ खान और लकी चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।
इस तरह रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने यूथ क्रिकेट एकेडमी को 102 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में शमशाद अली और सदाकत ने अंपायर की भूमिका निभाई। वहीं, राहुल गुप्ता स्कोरर रहे। इस दौरान आयोजक रोहित चंदेल, परवेज पाशा, रिजवान पाशा, सेंटी गुप्ता, पिंटू और मोहम्मद नूर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट खोकर 253 रन का विशाल स्कोर बनाया। अपनी टीम के लिए कप्तान अशरफ रजा ने 54 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली तो वहीं मो. ईशा ने 66 गेंदों में 80 रन बनाए। इसके अलावा साकिब चौधरी ने आठ गेंदों में 13 रन तो वहीं फजल खान ने 18 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। जबकि असजद ने 21 गेंदों में 17 रन और अब्दुल रहमान ने नौ गेंद में 15 रनों का योगदान दिया। यूथ क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अर्जुन ने चारों में 39 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि अरीब हसन व अनजान और प्रखर ने एक-एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी यूथ क्रिकेट एकेडमी की टीम 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अपनी टीम के लिए अनजान ने सबसे ज्यादा 54 गेंदों में 59 रन बनाए। वेदांत त्यागी ने 38 गेंदों में 19 रन, मोहम्मद सदाकत ने 35 गेंदों में 29 रनों का योगदान दिया। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए कप्तान अशरफ रजा में पांच ओवरों में 15 रन देकर चार विकेट झटके तो वहीं साकिब पाशा ने भी पांच ओवरों में 10 रन देखा चार विकेट चटकाए। इसके अलावा आतिफ खान और लकी चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।
इस तरह रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी ने यूथ क्रिकेट एकेडमी को 102 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच में शमशाद अली और सदाकत ने अंपायर की भूमिका निभाई। वहीं, राहुल गुप्ता स्कोरर रहे। इस दौरान आयोजक रोहित चंदेल, परवेज पाशा, रिजवान पाशा, सेंटी गुप्ता, पिंटू और मोहम्मद नूर आदि मौजूद रहे।