{"_id":"69714326df3e1b38410e9289","slug":"protest-against-the-construction-of-boundary-wall-at-ramlila-maidan-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-156027-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: रामलीला मैदान की निर्माणाधीन चहारदीवारी के विरोध में प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: रामलीला मैदान की निर्माणाधीन चहारदीवारी के विरोध में प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी धनौरा। रामलीला मैदान के पास पर्यटन व संस्कृति विभाग की ओर से कराई जा रही चहारदीवारी के विरोध में रामलीला मैदान के पास लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ नारे भी लगाए। उनका आरोप था कि चहारदीवारी के निर्माण से वे बेरोजगार हो जाएंगे और उनका परिवार भूखों मर जाएगा। उन लोगों का यह भी कहना था कि चहारदीवारी होने से कोई लाभ नहीं होने वाला है।
रामलीला मैदान की भूमि को संरक्षित करने के लिए भाजपा विधायक राजीव तरारा के अनुरोध पर पर्यटन विभाग की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। चहारदीवारी का निर्माण पश्चिमी दिशा से होकर कमेलपुर रोड की ओर आ रहा है। मैदान के पास तमाम लोग खोखे व फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। अधिकांश फड़ व खोखे सब्जी, फल, व चाट-पकोड़ी के हैं। चहारदीवारी बनने से इन लोगों को फड़ व खोखे हटाने पड़ेंगे। उनको अपनी आजीविका का साधन उजड़ने का डर सता रहा है।
बुधवार को निर्माण कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे यहां 25 साल से अधिक समय से फड़ लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। चहारदीवारी बनने से कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने भाजपा विधायक राजीव तरारा खिलाफ में नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों के तेवराें को देखते हुए निर्माण कंपनी के अधिकारी वापस चले गए। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि यहां चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शीला देवी, शीशराम, महेंद्र, अशोक, तुलाराम, काशीराम, धर्मवीर आदि शामिल थे।
Trending Videos
रामलीला मैदान की भूमि को संरक्षित करने के लिए भाजपा विधायक राजीव तरारा के अनुरोध पर पर्यटन विभाग की ओर से चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। चहारदीवारी का निर्माण पश्चिमी दिशा से होकर कमेलपुर रोड की ओर आ रहा है। मैदान के पास तमाम लोग खोखे व फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। अधिकांश फड़ व खोखे सब्जी, फल, व चाट-पकोड़ी के हैं। चहारदीवारी बनने से इन लोगों को फड़ व खोखे हटाने पड़ेंगे। उनको अपनी आजीविका का साधन उजड़ने का डर सता रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को निर्माण कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे यहां 25 साल से अधिक समय से फड़ लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं। चहारदीवारी बनने से कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने भाजपा विधायक राजीव तरारा खिलाफ में नारे लगाने शुरू कर दिए। लोगों के तेवराें को देखते हुए निर्माण कंपनी के अधिकारी वापस चले गए। प्रदर्शनकारियों ने दो टूक चेतावनी दी कि यहां चहारदीवारी का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में शीला देवी, शीशराम, महेंद्र, अशोक, तुलाराम, काशीराम, धर्मवीर आदि शामिल थे।
