{"_id":"69614a0836e051ca0205de35","slug":"report-filed-against-illegal-dental-clinic-operator-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-155198-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: अवैध डेंटल क्लीनिक संचालक पर दर्ज हुई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: अवैध डेंटल क्लीनिक संचालक पर दर्ज हुई रिपोर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
डिडौली। कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक अवैध डेंटल क्लीनिक संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी जोया की ओर से कराई गई। मामला बिना पंजीकरण और बिना वैध चिकित्सकीय योग्यता के निजी चिकित्सा व्यवसाय संचालन से जुड़ा हुआ है।
18 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली डिडौली क्षेत्र अंतर्गत इकौंदा रोड, जोया स्थित कुमार डेंटल क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक का संचालन डॉ. सोमित कुमार द्वारा किया जा रहा था। टीम द्वारा जब क्लीनिक संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो संचालक वैध पंजीकरण, डिग्री अथवा अन्य आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
निरीक्षण के समय क्लीनिक में पीयूष नामक एक अन्य व्यक्ति भी उपस्थित मिला, जो उपचार संबंधी कार्यों में संलिप्त पाया गया। मौके पर डेंटल चेयर, उपकरण और उपचार से जुड़ा अन्य सामान पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बिना अधिकृत अनुमति के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि इलाज केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सकों से ही कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
-- --
Trending Videos
18 दिसंबर 2025 को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली डिडौली क्षेत्र अंतर्गत इकौंदा रोड, जोया स्थित कुमार डेंटल क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक का संचालन डॉ. सोमित कुमार द्वारा किया जा रहा था। टीम द्वारा जब क्लीनिक संचालन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो संचालक वैध पंजीकरण, डिग्री अथवा अन्य आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के समय क्लीनिक में पीयूष नामक एक अन्य व्यक्ति भी उपस्थित मिला, जो उपचार संबंधी कार्यों में संलिप्त पाया गया। मौके पर डेंटल चेयर, उपकरण और उपचार से जुड़ा अन्य सामान पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बिना अधिकृत अनुमति के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि इलाज केवल पंजीकृत और मान्यता प्राप्त चिकित्सकों से ही कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।