सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Auraiya News ›   A goldsmith was beheaded and murdered on the first floor of a house in a crowded market.

Auraiya News: भरे बाजार में मकान की पहली मंजिल पर सराफा कारीगर की सिर कूंचकर हत्या

संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया Updated Wed, 14 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
A goldsmith was beheaded and murdered on the first floor of a house in a crowded market.
फोटो-43-शहदुल्ला का फाइल फोटो। स्रोत: व्यापारी
विज्ञापन
औरैया। शहर के लेडीज मार्केट में स्थित भीड़भाड़ वाली हलवाई खाना सड़क पर बुधवार शाम पांच बजे एक सराफा कारीगर की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई।
Trending Videos

बदमाशों ने घर की पहली मंजिल पर वारदात को अंजाम दिया। शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला था। शव के पास ही कामोत्तेजक दवाइयां भी मिली हैं। पुलिस ने वजनदार चीज से हत्या की आशंका जताई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को दो संदिग्ध दिखे हैं। पुलिस उनकी पहचान में जुटी है।
मूल रूप से कोलकाता के हुगली स्थित गांव श्रीरामपुर निवासी शहदुल्ला (35) बीते पांच साल से शहर के लेडीज मार्केट स्थित हलवाई खाने में परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। यहां वह सराफा कारोबारियों से मिले ऑर्डर के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। बुधवार शाम पांच बजे कोतवाली पुलिस को घर की पहली मंजिल पर कारीगर का शव पड़े होने की जानकारी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना पर कोतवाल राजकुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहां शहदुल्ला का शव जमीन पर पड़ा मिला। शव के पास से पुलिस ने खून से सना चाकू और लोहा निहाई (ठोस लोहा) बरामद की है। घटनास्थल पर खाना, तीन गिलास और शराब के क्वार्टर भी पड़े मिले। उसके शरीर पर सिर्फ लोअर मिला था। ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं मिले। वहीं शव के पास ही कामोत्तेजक दवाइयां भी मिली हैं।
मामले में पुलिस आशंका जता रही है कि कारीगर की हत्या किसी करीबी ने ही की है। पुलिस के अनुसार हत्या के पहले शराब पार्टी हुई। उधर, एसपी अभिषेक भारती मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात से बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा।

एक दिन पहले ही पत्नी व बच्चे को ट्रेन में बैठाने कानपुर गया था
कारीगर की हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहां मौजूद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कारीगर 13 जनवरी को पत्नी व बच्चे को कोलकाता छोड़ने के लिए कानपुर गया था। उन्हें ट्रेन में बैठाने के बाद बुधवार को वह लौट आया था।
व्यापारियों के अनुसार किराये के मकान में जाते हुए सुबह 11 बजे कारीगर को देखा गया था। इसके बाद वह नीचे नहीं उतरा। हालांकि उसके जानने वाले कई लोग ऊपर जाते दिखाई दिए थे। वहीं शाम को पांच बजे के करीब सराफा कारोबारी संतोष का बेटा अमन कारीगर के यहां पहुंचा तो उसने खून से लथपथ पड़ा शव देखा। उसने ही लोगों को वारदात की जानकारी दी।

घर पहुंचने से पहले मिली पति की हत्या की सूचना
हत्या के बाद पुलिस ने कारीगर की पत्नी को सूचना दी। वह कोलकाता जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रही थी। जानकारी के बाद पत्नी व अन्य परिजन औरैया के लिए रवाना हो गए हैं।

घटनास्थल से चाकू और वजनदार लोहा मिला है। सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा।
-अभिषेक भारती, एसपी



सीसीटीवी का डीवीआर ले गए हत्यारोपी



औरैया। हत्या के बाद कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम मौके पर पहुंची। पहली मंजिल को जाने वाले जीने के दरवाजे पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा मिला। फुटेज देखने के लिए पुलिस पहली मंजिल पर पहुंची। वहां डीवीआर नहीं मिला।





मिले तीन गिलास से दो लोगों पर हत्या की आशंका

औरैया। एसपी के अनुसार घटनास्थल पर शराब की बोतल खाने का सामान और तीन गिलास मिले। इससे पुलिस मौके पर तीन लोगों के होने की आशंका जता रही है। मृतक के अलावा दो अन्य लोगों होने की आशंका है। कारीगर की हत्या के पीछे दो लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।


सराफा कारोबारियों से जेवर की जुटाई जा रही जानकारी
कारीगर आभूषण बनाने का काम करता था। ऐसे में सराफा कारोबारियाें के यहां से सोना-चांदी लाकर वह घर पर काम करता था। यही कारण है कि पुलिस सराफा कारोबारियों से यह जानने का भी प्रयास कर रही है कि क्या हत्या से पहले कारीगर ने किसी के यहां से सोना-चांदी तो नहीं लिया था, जिसे हत्या के बाद आरोपी लूट ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed