{"_id":"6967d9e9f3134c95f405ef12","slug":"social-science-exam-was-conducted-in-high-school-and-geography-exam-in-intermediate-kanpur-news-c-211-1-aur1006-137844-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: हाईस्कूल में सामाजिक विषय और इंटर में भूगोल की परीक्षा कराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: हाईस्कूल में सामाजिक विषय और इंटर में भूगोल की परीक्षा कराई
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:32 PM IST
विज्ञापन
फोटो-36- प्री-बोर्ड की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी। संवाद
विज्ञापन
औरैया। मकर संक्रांति को लेकर 15 जनवरी की छुट्टी को लेकर प्री बोर्ड परीक्षा की स्कीम में फेरबदल किया गया था। ऐसे में बुधवार को स्कूलों में परीक्षाएं कराई गई। हाईस्कूल के बच्चों ने जहां सामाजिक विषय की परीक्षा दी। वहीं इंटर के बच्चों ने भूगोल का पेपर दिया।
जिले में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी तक होना है। ऐसे में बुधवार को हुई परीक्षा में स्कूलों के कैंपस में काफी सतर्कता देखने को मिली। बोर्ड परीक्षा की तरह प्री बोर्ड परीक्षाओं में भी विधिवत चेकिंग की गई। बच्चों को सिटिंग प्लान के तहत बैठाया गया। निर्धारित समयावधि में पेपर हल कराया गया। वहीं समय पूरा होते ही उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराया गया। आगामी परीक्षा को देखते हुए शिक्षक बच्चों को समय के प्रति सचेत करते भी नजर आए।
स्कूलों में पारदर्शी परीक्षा को लेकर स्टाफ से लेकर प्रबंधन भी कक्षों का निरीक्षण करता रहा। डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा स्कूलों में निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराई गई है। 30 जनवरी तक ये परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके बाद प्रैक्टिकल शुरू होंगे।
Trending Videos
जिले में प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी तक होना है। ऐसे में बुधवार को हुई परीक्षा में स्कूलों के कैंपस में काफी सतर्कता देखने को मिली। बोर्ड परीक्षा की तरह प्री बोर्ड परीक्षाओं में भी विधिवत चेकिंग की गई। बच्चों को सिटिंग प्लान के तहत बैठाया गया। निर्धारित समयावधि में पेपर हल कराया गया। वहीं समय पूरा होते ही उत्तर पुस्तिकाओं को जमा कराया गया। आगामी परीक्षा को देखते हुए शिक्षक बच्चों को समय के प्रति सचेत करते भी नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूलों में पारदर्शी परीक्षा को लेकर स्टाफ से लेकर प्रबंधन भी कक्षों का निरीक्षण करता रहा। डीआईओएस प्रदीप कुमार मौर्या ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा स्कूलों में निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराई गई है। 30 जनवरी तक ये परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके बाद प्रैक्टिकल शुरू होंगे।
