{"_id":"6935cdc866a05f89b805f9bc","slug":"ex-servicemen-celebrate-flag-day-auraiya-news-c-211-1-aur1008-135671-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: पूर्व सैनिकों ने झंडा दिवस मनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: पूर्व सैनिकों ने झंडा दिवस मनाया
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
फोटो-16- सैनिक निदेशालय की वार्षिक स्मारिका का विमोचन करते डीएम। संवाद
विज्ञापन
दिबियापुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ ने राष्ट्रीय झंडा दिवस मनाया। इसमें डीएम डाॅ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एडीएम अविनाश मौर्य व सीडीओ संत कुमार को राष्ट्रीय झंडा का प्रतीक चिह्न लगाया गया।
कार्यक्रम में डीएम ने सैनिक निदेशालय की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से डीएम को हीरक जयंती 1965 का एक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि झंडा दिवस मनाने की शुरुआत सात दिसंबर 1949 से शुरू हुई थी। सैनिक संघ के जिला महासचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने बताया कि झंडा दिवस को सशस्त्र सेना सेवा झंडा दिवस भी कहा जाता है।
इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों ने अपनी स्वेच्छा से राष्ट्रीय झंडा कोष में धनराशि भी जमा की। कार्यक्रम में बीडी यादव, नरेंद्र सिंह सेंगर, महेंद्र प्रताप सिंह यादव, राकेश कुमार दुबे, सोनेंदर सिंह राजावत, सुखबीर सिंह यादव व बीर सिंह मौजूद थे।
Trending Videos
कार्यक्रम में डीएम ने सैनिक निदेशालय की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से डीएम को हीरक जयंती 1965 का एक प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष कैप्टन निर्भय सिंह गुर्जर ने बताया कि झंडा दिवस मनाने की शुरुआत सात दिसंबर 1949 से शुरू हुई थी। सैनिक संघ के जिला महासचिव मनमोहन सिंह सेंगर ने बताया कि झंडा दिवस को सशस्त्र सेना सेवा झंडा दिवस भी कहा जाता है।
इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और पूर्व सैनिकों ने अपनी स्वेच्छा से राष्ट्रीय झंडा कोष में धनराशि भी जमा की। कार्यक्रम में बीडी यादव, नरेंद्र सिंह सेंगर, महेंद्र प्रताप सिंह यादव, राकेश कुमार दुबे, सोनेंदर सिंह राजावत, सुखबीर सिंह यादव व बीर सिंह मौजूद थे।