{"_id":"6935cd2cc9630f7e950b175d","slug":"the-ht-line-coming-out-from-the-roof-of-the-house-in-kuchela-will-be-removed-soonthe-ht-line-coming-out-from-the-roof-of-the-house-in-kuchela-will-be-removed-soon-auraiya-news-c-211-1-ka11004-135699-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: कुचैला में घर की छत से निकली एचटी लाइन जल्द हटेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: कुचैला में घर की छत से निकली एचटी लाइन जल्द हटेगी
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एरवाकटरा। क्षेत्र के गांव कुचैला में 30 नवंबर को एक घर की छत पर बने मंदिर में प्लास्टर करते समय मिस्त्री एचटी लाइन की चपेट में आ गया था। गोद में लिए मासूम बेटे समेत वह नीचे आ गिरा था।
हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। अब इस मामले को लेकर बिजली विभाग ने घर के ऊपर से निकली बिजली लाइन को शिफ्ट करने की तैयारी बनाई है।
कुचैला गांव में 30 नवंबर को एक घर की छत पर बने मंदिर पर प्लास्टर किया जा रहा था। काम कर रहे मिस्त्री श्यामवीर (45) अपने दो वर्षीय मासूम बेटे रितिक को गोद में लिए थे। बिजली लाइन की चपेट में आकर वह मासूम समेत नीचे आ गिरा था। रितिक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि श्यामवीर ने इटावा में उपचार के दौरान पांच दिन बाद दम तोड़ दिया था।
इस घटना को लेकर बिजली विभाग हरकत में आया है। हादसे की आशंका को देखते हुए बिजली लाइन की शिफ्टिंग की तैयारी बनाई गई है। इसके लिए एस्टीमेट बनाया गया है।
अवर अभियंता कुलवंत सिंह ने बताया कि कुचैला निवासी सोनेलाल ने छत के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटवाए जाने के संबंध में एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है। स्वीकृत मिलने पर एचटी लाइन शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
Trending Videos
हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। अब इस मामले को लेकर बिजली विभाग ने घर के ऊपर से निकली बिजली लाइन को शिफ्ट करने की तैयारी बनाई है।
कुचैला गांव में 30 नवंबर को एक घर की छत पर बने मंदिर पर प्लास्टर किया जा रहा था। काम कर रहे मिस्त्री श्यामवीर (45) अपने दो वर्षीय मासूम बेटे रितिक को गोद में लिए थे। बिजली लाइन की चपेट में आकर वह मासूम समेत नीचे आ गिरा था। रितिक की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि श्यामवीर ने इटावा में उपचार के दौरान पांच दिन बाद दम तोड़ दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना को लेकर बिजली विभाग हरकत में आया है। हादसे की आशंका को देखते हुए बिजली लाइन की शिफ्टिंग की तैयारी बनाई गई है। इसके लिए एस्टीमेट बनाया गया है।
अवर अभियंता कुलवंत सिंह ने बताया कि कुचैला निवासी सोनेलाल ने छत के पास से गुजरी हाईटेंशन लाइन को हटवाए जाने के संबंध में एस्टीमेट बनाकर भेजा जा रहा है। स्वीकृत मिलने पर एचटी लाइन शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।