{"_id":"6935cd904b30fb2d5308c3ca","slug":"youths-beat-up-a-car-rider-near-the-police-postyouths-beat-up-a-car-rider-near-the-police-post-auraiya-news-c-211-1-ka11004-135711-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: चौकी के पास युवकों ने कार सवार को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: चौकी के पास युवकों ने कार सवार को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 35- घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार। स्रोत:दुकानदार
- फोटो : katra news
विज्ञापन
औरैया। शहर में रविवार को एक कार सवार को कुछ युवकों ने दिनदहाड़े गाड़ी से बाहर खींचकर पीटा और कार के शीशे तोड़ दिए। संजय गेट के समीप हुई यह वारदात निझाई चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई।
भीड़ लगने से आरोपी मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार से मामले की जानकारी ली। शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी प्रांशु शर्मा रविवार की शाम किसी शादी समारोह में बुकिंग के तहत निकला था। संजय गेट के पास वह कार की सजावट करा रहा था।
इसी दौरान छह से ज्यादा युवक वहां लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। वह लोग प्रांशु को कार से खींचते हुए पीटने लगे। उन्होंने गाली-गालौज करते हुए उत्पात मचाया। प्रांशु ने किसी तरह भागते हुए जान बचाने की कोशिश की। करीब 10 दिन मिनट तक भीड़भाड़ वाले इलाके में जमकर हंगामा होता। आरोपियों ने मौके पर कार के शीशे भी तोड़ दिए।
इस दौरान भीड़ और दुकानदारों के एतराज जताने पर आरोपी मौके से भाग निकले। उधर, लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस पिटाई से घायल प्रांशु को कोतवाली ले गई। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जांच की गई है। कुछ लोगों ने कार सवार को पीटा है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
Trending Videos
भीड़ लगने से आरोपी मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार से मामले की जानकारी ली। शहर के मोहल्ला तिलकनगर निवासी प्रांशु शर्मा रविवार की शाम किसी शादी समारोह में बुकिंग के तहत निकला था। संजय गेट के पास वह कार की सजावट करा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान छह से ज्यादा युवक वहां लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। वह लोग प्रांशु को कार से खींचते हुए पीटने लगे। उन्होंने गाली-गालौज करते हुए उत्पात मचाया। प्रांशु ने किसी तरह भागते हुए जान बचाने की कोशिश की। करीब 10 दिन मिनट तक भीड़भाड़ वाले इलाके में जमकर हंगामा होता। आरोपियों ने मौके पर कार के शीशे भी तोड़ दिए।
इस दौरान भीड़ और दुकानदारों के एतराज जताने पर आरोपी मौके से भाग निकले। उधर, लोगों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस पिटाई से घायल प्रांशु को कोतवाली ले गई। सदर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जांच की गई है। कुछ लोगों ने कार सवार को पीटा है। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

फोटो- 35- घटनास्थल पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार। स्रोत:दुकानदार- फोटो : katra news