{"_id":"697e47b127a1704aba0fbc8a","slug":"neighbours-tore-the-womans-clothes-beat-up-the-coupleneighbours-tore-the-womans-clothes-beat-up-the-couple-auraiya-news-c-211-1-aur1009-138806-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: पड़ोसियों ने महिला के कपड़े फाड़े, दंपती को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: पड़ोसियों ने महिला के कपड़े फाड़े, दंपती को पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बैठी एक महिला के साथ पड़ोसियों ने न केवल अश्लीलता की, बल्कि विरोध करने पर दंपती पर लाठी-डंडों से पीट दिया। हमले में महिला का जबड़ा टूट गया है और पति के पैर में गंभीर चोट आई है।
गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की शाम वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसी विशाल और उसके पिता सुशील वहां आए और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब दंपती ने अभद्रता का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को खींच लिया और सरेआम उनके कपड़े फाड़ दिए।
दंपती को लाठी-डंडों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे। इसके बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। पीड़ित ने घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की लज्जा भंग करने और जानलेवा हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि 21 जनवरी की शाम वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान पड़ोसी विशाल और उसके पिता सुशील वहां आए और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। जब दंपती ने अभद्रता का विरोध किया तो आरोपियों ने महिला को खींच लिया और सरेआम उनके कपड़े फाड़ दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दंपती को लाठी-डंडों से पीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे। इसके बाद आरोपी धमकी देकर चले गए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल ले गए। पीड़ित ने घटना का वीडियो पुलिस को सौंपा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला की लज्जा भंग करने और जानलेवा हमले के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
