{"_id":"697e487f3d828fc6d400c0be","slug":"the-divisional-commissioner-of-jhansi-inspected-the-progress-of-sir-at-the-booths-auraiya-news-c-211-1-aur1006-138822-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: झांसी के मंडलायुक्त ने बूथों में देखी एसआईआर की प्रगति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: झांसी के मंडलायुक्त ने बूथों में देखी एसआईआर की प्रगति
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
फोटो-31- तिलक इंटर कॉलेज के बूथ पर बीएलओ से जानकारी करते रोल प्रेक्षक। स्रोत:प्रशासन
विज्ञापन
औरैया। निर्वाचन आयोग की ओर से नामित रोल प्रेक्षक मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे शनिवार को जिले के दौर पर रहे।
उनकी अध्यक्षता में निर्वाचन नामावलियों के विशेष वृहद पुनरीक्षण- 2026 के तहत राजनीतिक दलों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में की गई। इसके बाद उन्होंने बूथों पर पहुंचकर प्रगति का जायजा भी लिया।
रोल प्रेक्षक ने एसआईआर के तहत डीएम के निर्देशन में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद औरैया के पुनरीक्षण कार्य के तहत किए गए कार्यों की प्रदेश स्तर पर भी सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद औरैया पहला जनपद है, जिसमें विशेष वृहद पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं की नई फोटो व मोबाइल नंबर का शत प्रतिशत संग्रहण किया गया है। प्रत्येक बूथ स्तर पर स्थित बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों व प्रपत्रों को व्यवस्थित ढंग से रखा गया है।
उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि निर्वाचक नामावली को त्रुटिविहीन बनाने में सहयोग करें। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांच दिनों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए फॉर्म-6 फार्म-7 व फार्म-8 को बीएलओ के जरिये पोर्टल पर अपलोड कराएं। अपलोड किए गए फार्मों का निस्तारण करें।
डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में नोटिस तामीला के दौरान बीएलओ द्वारा नोटिस उपलब्ध कराते हुए प्रति ली जा रही है। रोल प्रेक्षक ने तिलक इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
मतदाताओं व बीएलओ से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान एसपी अभिषेक भारती, एडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजकुमार गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष कमल कुमार, आम पार्टी जिला प्रभारी राहुल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता प्रवीण गुप्ता समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
उनकी अध्यक्षता में निर्वाचन नामावलियों के विशेष वृहद पुनरीक्षण- 2026 के तहत राजनीतिक दलों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में की गई। इसके बाद उन्होंने बूथों पर पहुंचकर प्रगति का जायजा भी लिया।
रोल प्रेक्षक ने एसआईआर के तहत डीएम के निर्देशन में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनपद औरैया के पुनरीक्षण कार्य के तहत किए गए कार्यों की प्रदेश स्तर पर भी सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि जनपद औरैया पहला जनपद है, जिसमें विशेष वृहद पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं की नई फोटो व मोबाइल नंबर का शत प्रतिशत संग्रहण किया गया है। प्रत्येक बूथ स्तर पर स्थित बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों व प्रपत्रों को व्यवस्थित ढंग से रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा जताई कि निर्वाचक नामावली को त्रुटिविहीन बनाने में सहयोग करें। उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांच दिनों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए फॉर्म-6 फार्म-7 व फार्म-8 को बीएलओ के जरिये पोर्टल पर अपलोड कराएं। अपलोड किए गए फार्मों का निस्तारण करें।
डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में नोटिस तामीला के दौरान बीएलओ द्वारा नोटिस उपलब्ध कराते हुए प्रति ली जा रही है। रोल प्रेक्षक ने तिलक इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
मतदाताओं व बीएलओ से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान एसपी अभिषेक भारती, एडीएम अविनाश चंद्र मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया, विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राजकुमार गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष कमल कुमार, आम पार्टी जिला प्रभारी राहुल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता प्रवीण गुप्ता समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
