{"_id":"69517a93cf1cb24d030afb74","slug":"police-reunite-missing-six-year-old-boy-with-his-family-auraiya-news-c-211-1-aur1009-136853-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: छह वर्षीय लापता बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: छह वर्षीय लापता बच्चे को पुलिस ने परिवार से मिलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
फोटो-4-मां के साथ खड़ा बालक। साथ में मौजूद पुलिस। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
अजीतमल। कोतवाली के गांव हजारीपुर गांव में शनिवार रात घने कोहरे के बीच छह वर्षीय बच्चा अभय पुलिस को लावारिस हालत में मिला।
उसके बारे में जानकारी न मिलने पर पुलिस बच्चे को कोतवाली ले गई। वहां एक अधिवक्ता ने उसे पहचान लिया। बाद में बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर निवासी संजू पत्नी सुलेखा के साथ शनिवार को गांव हजारीपुर में खेत पर काम करने गया था। रात में दंपती घर पहुंचे तो बेटा अभय नहीं मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
भदसान चौकी पुलिस को हजारीपुर गांव में ही बच्चा सड़क पर भटकता मिला। आसपास के लोगों से बच्चे की पहचान कराई, लेकिन उसके परिवार के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। बच्चा पिता व मां का नाम बोल रहा था। पहचान न होने पर पुलिस उसे कोतवाली ले गई।
इसी दौरान कोतवाली में बैठे एक अधिवक्ता ने पिता के नाम से उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने परिजन को बुलाकर बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को उसकी मां सुलेखा के सुपुर्द कर दिया गया है।
Trending Videos
उसके बारे में जानकारी न मिलने पर पुलिस बच्चे को कोतवाली ले गई। वहां एक अधिवक्ता ने उसे पहचान लिया। बाद में बच्चे को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
कस्बा के मोहल्ला राजीव नगर निवासी संजू पत्नी सुलेखा के साथ शनिवार को गांव हजारीपुर में खेत पर काम करने गया था। रात में दंपती घर पहुंचे तो बेटा अभय नहीं मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भदसान चौकी पुलिस को हजारीपुर गांव में ही बच्चा सड़क पर भटकता मिला। आसपास के लोगों से बच्चे की पहचान कराई, लेकिन उसके परिवार के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। बच्चा पिता व मां का नाम बोल रहा था। पहचान न होने पर पुलिस उसे कोतवाली ले गई।
इसी दौरान कोतवाली में बैठे एक अधिवक्ता ने पिता के नाम से उसकी पहचान कर ली। पुलिस ने परिजन को बुलाकर बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे को उसकी मां सुलेखा के सुपुर्द कर दिया गया है।
