{"_id":"63a5e92d0e873b0dd700b684","slug":"the-officers-who-went-to-remove-the-encroachment-were-pushed-auraiya-news-knp735088597","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: अकक्रिमण हटवाने गए अधिकारियों से धक्का-मुक्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: अकक्रिमण हटवाने गए अधिकारियों से धक्का-मुक्की
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर में शुक्रवार को कानपुर रोड पर अतिक्रमण कारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई। पुलिस के पहुंचने पर अतिक्रमणकारी भाग गए।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, नायब तहसीलदार पवन कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरू किया। सुभाष चौक से शुरू हुआ अभियान जब गौरैया तालाब के सामने पहुंचा, तभी अतिक्रमण की जद में आए एक चबूतरे को अधिकारियों ने जेसीबी से तुड़वा दिया।
इसे लेकर अतिक्रमणकारियों व अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। यहां तक कि अतिक्रमणकारियों ने अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी की। मामला बढ़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख अतिक्रमणकारी मौके से भाग गए।
कानपुर रोड पर इंडियन ऑयल चौकी तक चले अभियान में सख्ती देख कुछ लोग लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटाने में जुट गए। कई जगह लोगों के खुद ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कहने पर अधिकारियों ने उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी। वहीं अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने अतिक्रमण दोबारा करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
ईओ रामअसारे कमल ने बताया कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा।
Trending Videos
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, नायब तहसीलदार पवन कुमार ने पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण ढहाने का काम शुरू किया। सुभाष चौक से शुरू हुआ अभियान जब गौरैया तालाब के सामने पहुंचा, तभी अतिक्रमण की जद में आए एक चबूतरे को अधिकारियों ने जेसीबी से तुड़वा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे लेकर अतिक्रमणकारियों व अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। यहां तक कि अतिक्रमणकारियों ने अधिकारियों के साथ धक्कामुक्की भी की। मामला बढ़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता देख अतिक्रमणकारी मौके से भाग गए।
कानपुर रोड पर इंडियन ऑयल चौकी तक चले अभियान में सख्ती देख कुछ लोग लोग खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटाने में जुट गए। कई जगह लोगों के खुद ही अतिक्रमण हटा लेने की बात कहने पर अधिकारियों ने उन्हें 24 घंटे की मोहलत दी। वहीं अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल ने अतिक्रमण दोबारा करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
ईओ रामअसारे कमल ने बताया कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। नायब तहसीलदार ने बताया कि अभियान लगातार चलाया जाएगा।