{"_id":"6931dc565981b56eec04b04a","slug":"digital-diary-of-beneficiaries-will-be-prepared-auraiya-news-c-211-1-aur1006-135527-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: लाभार्थियों की डिजिटल डायरी तैयार की जाएगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: लाभार्थियों की डिजिटल डायरी तैयार की जाएगी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
औरैया। विकास भवन सभागार में हुई दिशा की बैठक में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने विभागाध्यक्षों को लाभार्थियों की डिजिटल डायरी बनाने के निर्देश दिए।
कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूरा ब्योरा बुकलेट के जरिए प्रस्तुत करें। साथ ही प्रमुख विभागों में संचालित नवाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत करने के लिए कहा।
डीएम ने सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि नवाचार के तहत संचालित किए गए आरोग्यम मेलों का विशेष तौर पर प्रेजेंटेशन किया जाए। शिविरों के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियों, वितरित दवाओं आदि का विस्तृत विवरण हो।
उन्होंने बीएसए संजीव कुमार और डीआईओएस प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि नवाचार ज्योतिर्गमय व शिक्षाग्रही के संबंध में प्रेजेंटेशन तैयार कराएं, जिससे शिक्षा के मौलिक अधिकार को बच्चों को दिए जाने के लिए कार्य को प्रदर्शित किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित पोषण वाटिका व विभागीय योजनाओं का विस्तृत विवरण बैठक में दें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की डिजिटल डायरी बनाएं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों को सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं से संतृप्त करें। चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को निस्तारित करें।
बैठक में सीडीओ संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, वनाधिकारी सीपी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा राम दुलारे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
औरैया। विकास भवन सभागार में हुई दिशा की बैठक में डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने विभागाध्यक्षों को लाभार्थियों की डिजिटल डायरी बनाने के निर्देश दिए।
कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूरा ब्योरा बुकलेट के जरिए प्रस्तुत करें। साथ ही प्रमुख विभागों में संचालित नवाचारों को डिजिटल प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत करने के लिए कहा।
डीएम ने सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि नवाचार के तहत संचालित किए गए आरोग्यम मेलों का विशेष तौर पर प्रेजेंटेशन किया जाए। शिविरों के माध्यम से लाभान्वित लाभार्थियों, वितरित दवाओं आदि का विस्तृत विवरण हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बीएसए संजीव कुमार और डीआईओएस प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि नवाचार ज्योतिर्गमय व शिक्षाग्रही के संबंध में प्रेजेंटेशन तैयार कराएं, जिससे शिक्षा के मौलिक अधिकार को बच्चों को दिए जाने के लिए कार्य को प्रदर्शित किया जा सके। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालित पोषण वाटिका व विभागीय योजनाओं का विस्तृत विवरण बैठक में दें।
परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की डिजिटल डायरी बनाएं। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित गांवों को सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं से संतृप्त करें। चौपाल लगाकर गांव की समस्याओं को निस्तारित करें।
बैठक में सीडीओ संत कुमार, जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडेय, वनाधिकारी सीपी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, डीसी मनरेगा राम दुलारे, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।