{"_id":"6931daef9091c1455c0ea018","slug":"husband-commits-suicide-after-dispute-with-wife-auraiya-news-c-211-1-aur1006-135522-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की खुदकुशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: पत्नी से विवाद के बाद पति ने की खुदकुशी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फफूंद। मुड़ेना रामदत्त के मजरा मल्लाह की मड़ैया में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने फांसी लगा ली। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। मल्लाह की मड़ैया गांव निवासी 32 वर्षीय राकेश निषाद कानपुर में सिलाई का काम करता था। उसकी शादी जालौन के थाना बिठौली क्षेत्र के गांव मंचल की मड़ैया निवासी पिंकी देवी के साथ हुई थी।
राकेश शराब का लती था। इस कारण दंपती में विवाद होता रहता था। करीब छह महीने पहले इसी कारण पत्नी मायके चली गई थी।
15 दिन पहले ही राकेश कानपुर से गांव लौटा और पत्नी को 27 नवंबर को वापस घर ले आया था। बुधवार देर रात राकेश शराब पीकर घर पहुंचा। इस पर पिंकी से विवाद होने पर वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजन व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
कमरे में राकेश छत के कुंडे में गमछे से बने फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक राकेश की तीन बेटियां मुस्कान (12), निशा (8), नैना (5) व एक वर्ष का बेटा निशांत है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि दंपती में शराब को लेकर विवाद हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
फफूंद। मुड़ेना रामदत्त के मजरा मल्लाह की मड़ैया में पत्नी से विवाद होने के बाद एक युवक ने फांसी लगा ली। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजन ने पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद शव को नीचे उतारा गया। मल्लाह की मड़ैया गांव निवासी 32 वर्षीय राकेश निषाद कानपुर में सिलाई का काम करता था। उसकी शादी जालौन के थाना बिठौली क्षेत्र के गांव मंचल की मड़ैया निवासी पिंकी देवी के साथ हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राकेश शराब का लती था। इस कारण दंपती में विवाद होता रहता था। करीब छह महीने पहले इसी कारण पत्नी मायके चली गई थी।
15 दिन पहले ही राकेश कानपुर से गांव लौटा और पत्नी को 27 नवंबर को वापस घर ले आया था। बुधवार देर रात राकेश शराब पीकर घर पहुंचा। इस पर पिंकी से विवाद होने पर वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। सुबह दरवाजा न खुलने पर परिजन व पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे।
कमरे में राकेश छत के कुंडे में गमछे से बने फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक राकेश की तीन बेटियां मुस्कान (12), निशा (8), नैना (5) व एक वर्ष का बेटा निशांत है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि दंपती में शराब को लेकर विवाद हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।