{"_id":"696d4272ec39ba31870768d1","slug":"103-firs-registered-under-gangster-act-in-one-year-409-accused-identified-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-144120-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: एक साल में गैंगस्टर एक्ट में 103 प्राथमिकी, 409 अभियुक्त चिह्नित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: एक साल में गैंगस्टर एक्ट में 103 प्राथमिकी, 409 अभियुक्त चिह्नित
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। पिछले साल संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गैंगस्टर एक्ट के आरोपियाें के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। परिक्षेत्र के तीनों जिलों आजमगढ़, मऊ और बलिया में गैंगस्टर एक्ट के तहत 103 प्राथमिकी दर्ज की गईं।
इनमें सबसे ज्यादा 52 मामले आजमगढ़ में दर्ज हुए हैं। वहीं, मऊ में 34 और बलिया में 17 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। तीनों जिलों में 29.62 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। पुलिस ने पुलिस ने 409 आरोपियों को चिह्नित किया है।
इनमें आजमगढ़ में 220, मऊ में 125 और बलिया में 64 आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामलों में शामिल पाए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।
इसके तहत आजमगढ़ में 28 करोड़ 46 लाख 68 हजार 075 रुपये, मऊ में एक करोड़ एक लाख 85 हजार 100 रुपये व बलिया में 14 लाख 10 हजार रुपये की संपत्ति जप्त की गई है। इस तरह परिक्षेत्र में कुल 29 करोड़ 62 लाख 63 हजार 175 रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
Trending Videos
इनमें सबसे ज्यादा 52 मामले आजमगढ़ में दर्ज हुए हैं। वहीं, मऊ में 34 और बलिया में 17 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। तीनों जिलों में 29.62 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। पुलिस ने पुलिस ने 409 आरोपियों को चिह्नित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें आजमगढ़ में 220, मऊ में 125 और बलिया में 64 आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामलों में शामिल पाए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत अपराध से अर्जित संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।
इसके तहत आजमगढ़ में 28 करोड़ 46 लाख 68 हजार 075 रुपये, मऊ में एक करोड़ एक लाख 85 हजार 100 रुपये व बलिया में 14 लाख 10 हजार रुपये की संपत्ति जप्त की गई है। इस तरह परिक्षेत्र में कुल 29 करोड़ 62 लाख 63 हजार 175 रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त कर अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।
