{"_id":"696d42b1d63026a0790b481d","slug":"760-advocates-did-not-participate-in-the-up-bar-council-elections-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144124-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: यूपी बार काउंसिल के चुनाव से 760 अधिवक्ताओं ने नहीं लिया हिस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: यूपी बार काउंसिल के चुनाव से 760 अधिवक्ताओं ने नहीं लिया हिस्सा
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव शनिवार को हुआ। जिले अधिवक्ताओं में 760 मतदान में हिस्सा नहीं लिया। मतदान के बाद देर शाम कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां प्रयागराज भेज दी गईं। वहां चार चरणों में होने वाले मतदान के बाद मार्च में मतगणना कराई जाएगी।
जिले में दो दिनों में कुल 3193 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि जिले में कुल 3953 मतदाता थे।
बताते चलें कि उप्र बार एसोसिएशन के चुनाव चार चरणों में संपन्न होना है। यह चुनाव अल्फाबेटिकल हिसाब से चार चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में आजमगढ़ जनपद था।
इसके तहत यहां पर शुक्रवार और शनिवार को मतदान का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया। मतदान का कार्य सकुशल संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयाग राज भेज दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि मतपेटिकाओं को प्रयागराज रिसिव भी करा दिया गया है।
अब सभी चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद इनकी मतगणना कराई जाएगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
Trending Videos
जिले में दो दिनों में कुल 3193 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जबकि जिले में कुल 3953 मतदाता थे।
बताते चलें कि उप्र बार एसोसिएशन के चुनाव चार चरणों में संपन्न होना है। यह चुनाव अल्फाबेटिकल हिसाब से चार चरणों में बांटा गया है। पहले चरण में आजमगढ़ जनपद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत यहां पर शुक्रवार और शनिवार को मतदान का कार्य कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया। मतदान का कार्य सकुशल संपन्न होने के बाद मतपेटिकाओं को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयाग राज भेज दिया गया।
इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि मतपेटिकाओं को प्रयागराज रिसिव भी करा दिया गया है।
अब सभी चरणों का चुनाव संपन्न होने के बाद इनकी मतगणना कराई जाएगी और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
