{"_id":"696e1be2ad8982d39307ef0b","slug":"police-fir-against-husband-wife-for-defrauding-of-rs-2-61-crore-on-pretext-of-offering-stake-in-petrol-pump-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी के नाम पर 2.61 करोड़ रुपये की ठगी, पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: पेट्रोल पंप में हिस्सेदारी के नाम पर 2.61 करोड़ रुपये की ठगी, पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 19 Jan 2026 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले की कुसुम सिंह पत्नी विजयपाल सिंह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अधिकृत रिटेल आउटलेट डीलर हैं। वह आजमगढ़–सठियांव मार्ग स्थित ग्राम बैठौली में मेसर्स आरआर फ्यूल पॉइंट नामक पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं।
फ्रॉड।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र की सोना देवी ने पेट्रोल पंप में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी देने के नाम पर 2.61 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने वाराणसी निवासी पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
Trending Videos
पीड़िता के अनुसार, वाराणसी जिले के कैंट थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी नगर, अर्दली बाजार निवासी कुसुम सिंह पत्नी विजयपाल सिंह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की अधिकृत रिटेल आउटलेट डीलर हैं। वह आजमगढ़–सठियांव मार्ग स्थित ग्राम बैठौली में मेसर्स आरआर फ्यूल पॉइंट नामक पेट्रोल पंप का संचालन करती हैं। कुसुम सिंह और उनके पति विजयपाल सिंह परिचित होने के कारण उन पर विश्वास था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि मार्च 2023 में कुसुम सिंह और विजयपाल सिंह ने बताया कि उनका एचपीसीएल पर 80 से 83 लाख रुपये बकाया है, जिसके चलते तेल की सप्लाई बंद हो गई है और पंप की नीलामी की स्थिति आ गई है। उन्होंने पीड़िता को पेट्रोल पंप में 50 प्रतिशत का हिस्सेदार बनाने का प्रस्ताव दिया।
दोनों के झांसे में आकर अलग-अलग तिथियों पर नकद और बैंक के माध्यम से 2.61 करोड़ रुपये दे दिए। इसमें 1,10,26,000 रुपये नकद तथा शेष धनराशि पीड़िता, उसके ससुर, देवर और परिचितों के खातों से ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद पार्टनरशिप डीड तैयार कराकर हस्ताक्षर कराए गए, लेकिन एचपीसीएल से अनुमोदन के नाम पर लगातार धन की मांग की जाती रही।
पीड़िता का कहना है कि इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद एचपीसीएल के बकाये का पूरा भुगतान नहीं किया गया और अक्तूबर 2025 में तेल की सप्लाई फिर बंद हो गई। इससे पेट्रोल पंप का संचालन ठप हो गया। पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया।
थानाध्यक्ष सिधारी आरके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कुसुम सिंह और विजयपाल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।
