{"_id":"697275a78f542ed71f03c1f9","slug":"block-public-health-unit-in-mehanajpur-azamgarh-news-c-258-1-svns1005-144320-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मेहनाजपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मेहनाजपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट
विज्ञापन
विज्ञापन
लाटघाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट तैयार है। हैंडओवर होने के बाद यहां मरीजों को जांच की सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी। जांच की सभी मशीनें भी आ चुकी हैं।
यूनिट बनने से 40 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। जिला मुख्यालय से मेहनाजपुर की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।
मऊ परासेन, चकेरा, कूबाखास, बहलोलपुर, जियापुर, लालमऊ, मेहनाजपुर सहित इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए जिला मुख्यालय या फिर वाराणसी जाते हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेहनाजपुर में एक मात्र सीएचसी है।
यहां पर्याप्त जांच की सुविधा नहीं है। इससे लोगों को जांच कराने निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर जाना पड़ता है।
क्षेत्र के लोगों को बेहतर जांच की सुविधा देने के लिए शासन से यहां 45 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाने की मंजूरी मिली। कार्यदायी संस्था ने बीपीएचयू भवन तैयार कर दिया है।
जांच की सभी मशीनें आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग को अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन हैंडओवर होने का इंतजार है।
बीपीएचयू संचालित होने के बाद खास कर देवारा क्षेत्र के लोगों को को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
लोगों को विभिन्न रोगों की जांच के लिए जिला पर या फिर निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा।
Trending Videos
यूनिट बनने से 40 से अधिक गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। जिला मुख्यालय से मेहनाजपुर की दूरी लगभग 55 किलोमीटर है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण यहां आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मऊ परासेन, चकेरा, कूबाखास, बहलोलपुर, जियापुर, लालमऊ, मेहनाजपुर सहित इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए जिला मुख्यालय या फिर वाराणसी जाते हैं। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेहनाजपुर में एक मात्र सीएचसी है।
यहां पर्याप्त जांच की सुविधा नहीं है। इससे लोगों को जांच कराने निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर जाना पड़ता है।
क्षेत्र के लोगों को बेहतर जांच की सुविधा देने के लिए शासन से यहां 45 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाने की मंजूरी मिली। कार्यदायी संस्था ने बीपीएचयू भवन तैयार कर दिया है।
जांच की सभी मशीनें आ चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग को अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन हैंडओवर होने का इंतजार है।
बीपीएचयू संचालित होने के बाद खास कर देवारा क्षेत्र के लोगों को को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
लोगों को विभिन्न रोगों की जांच के लिए जिला पर या फिर निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा।
