{"_id":"6972742c5fb803b0ad0ed3bb","slug":"mobin-club-mubarakpur-defeated-faizabad-4-1-azamgarh-news-c-258-1-rdp1005-144345-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: मोबीन क्लब मुबारकपुर ने फैजाबाद को 4-1 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: मोबीन क्लब मुबारकपुर ने फैजाबाद को 4-1 से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
अमिलो। कस्बा मुबारकपुर में सात दिवसीय अयाज अहमद ग्राफर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर ने पेनल्टी काॅर्नर से 4-1 से फैजाबाद को और माडर्न स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब खैराबाद ने आंबेडकर नगर को 1-0 से हराया।
मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर पहला मैच मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर और फैजाबाद फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। मैच के पहले हाॅफ में मुबारकपुर ने एक गोल दागा और बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में फैजाबाद ने भी एक गोल दागकर 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के अंत तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा।
अंत में पेनाल्टी कार्नर से मैच का निर्णय किया गया। पेनाल्टी कार्नर में मोबीन स्पोर्टिंग क्लब ने चार गोल किए और जवाब में फैजाबाद मात्र एक गोल ही कर सकी। इस प्रकार मुबारकपुर की टीम को विजई घोषित किया गया। दूसरा मैच माडर्न स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब खैराबाद और आंबेडकर नगर के बीच खेला गया। पहले हाॅफ में खैराबाद की टीम ने एक गोल दाग दिया। खैराबाद ने 1-0 के स्कोर से बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में भी यह बढ़त बरकरार रही।
पहले और दूसरे हॉफ में आंबेडकर नगर की टीम जूझती रही पर एक भी गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार खैराबाद ने 1-0 के स्कोर से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर अरशद जमाल, विद्या सागर जायसवाल, मसलहुद्दीन, फैजान अहमद एडवोकेट, महमूद नोमानी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर पहला मैच मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर और फैजाबाद फुटबॉल स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। मैच के पहले हाॅफ में मुबारकपुर ने एक गोल दागा और बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में फैजाबाद ने भी एक गोल दागकर 1-1 की बराबरी कर ली। मैच के अंत तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंत में पेनाल्टी कार्नर से मैच का निर्णय किया गया। पेनाल्टी कार्नर में मोबीन स्पोर्टिंग क्लब ने चार गोल किए और जवाब में फैजाबाद मात्र एक गोल ही कर सकी। इस प्रकार मुबारकपुर की टीम को विजई घोषित किया गया। दूसरा मैच माडर्न स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब खैराबाद और आंबेडकर नगर के बीच खेला गया। पहले हाॅफ में खैराबाद की टीम ने एक गोल दाग दिया। खैराबाद ने 1-0 के स्कोर से बढ़त बना ली। दूसरे हाॅफ में भी यह बढ़त बरकरार रही।
पहले और दूसरे हॉफ में आंबेडकर नगर की टीम जूझती रही पर एक भी गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार खैराबाद ने 1-0 के स्कोर से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस अवसर पर अरशद जमाल, विद्या सागर जायसवाल, मसलहुद्दीन, फैजान अहमद एडवोकेट, महमूद नोमानी आदि मौजूद रहे।
