UP Encounter: हिस्ट्रीशीटर को दाैड़ाकर मारी गोली, 17 मुकदमों के साथ 25 हजार का है इनामी; कारतूस व नकदी बरामद
Encounter News: यूपी के आजमगढ़ में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जब रुकने का इशारा किया गया तो उसने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

विस्तार
Encounter in Azamgarh: एसएसपी हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की रात रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई।

इस दौरान 25 हजार रुपये का इनामी और हिस्ट्रीशीटर रवि उर्फ रविशंकर घायल हो गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस और 10,100 रुपये नकद व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। साथ ही उसे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रौनापार और जीयनपुर थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामलों में वांछित शातिर अपराधी रवि उर्फ रविशंकर बाइक से सुरैना बाजार की ओर आ रहा है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल और जीयनपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बलपुर लिंक खड़जा मार्ग पर घेराबंदी की। जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो उसने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बाइक फिसल गई।
आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान रवि के बाएं पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी रवि उर्फ रविशंकर मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के चिउटी डांड गांव का निवासी है। उसके खिलाफ रौनापार और जीयनपुर थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ रौनापार थाना व जीयनपुर जीयनपुर कोतवाली सहित अन्य थानों में कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।