{"_id":"696fe15d27105e65690daf43","slug":"injured-youth-dies-during-treatment-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144226-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बिलरियागंज। सड़क हादसे में घायल युवक सौरभ कुमार (25) की मंगलवार को भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बिंदवल गांव में रविवार शाम हादसे में घायल हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार देवा बिंदवल गांव निवासी सौरभ कुमार (25) रविवार शाम अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। शाम करीब चार बजे प्राथमिक विद्यालय बिंदवल के पास अज्ञात ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सौरभ की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए केजीएमयू, लखनऊ ले गए, जहां मंगलवार की भोर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात ऑटो की तलाश की जा रही है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार देवा बिंदवल गांव निवासी सौरभ कुमार (25) रविवार शाम अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से रिश्तेदारी जा रहे थे। शाम करीब चार बजे प्राथमिक विद्यालय बिंदवल के पास अज्ञात ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सौरभ की हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए केजीएमयू, लखनऊ ले गए, जहां मंगलवार की भोर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात ऑटो की तलाश की जा रही है। संवाद
