{"_id":"696fe1b205a625bc140f6c66","slug":"sdms-security-personnel-accused-of-beating-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144242-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: एसडीएम के सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
निजामाबाद। एसडीएम निजामाबाद के सुरक्षाकर्मियों पर राज्य दक्षता पुरस्कार से सम्मानित ब्लैक पॉटरी हस्तशिल्प कलाकार शिवरतन प्रजापति की पिटाई के आरोप लगे हैं। घटना के विरोध हस्तशिल्प कलाकारों ने मंगलवार की देर शाम प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद चौराहे के पास राजकीय चीनी पात्र उद्योग विकास केंद्र, के नाम से एक बड़ा भूखंड स्थित है। इस परिसर में सरकार की ओर से कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया है।
परिसर के सुंदरीकरण के लिए ठेकेदार निर्माण सामग्री रखने के लिए स्थान चिह्नित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस स्थान का चयन किया गया, वहां एक गुमटी रखी हुई थी। उसी के आसपास ब्लैक पॉटरी के कलाकारों की मिट्टी भी रखी हुई थी।
शिवरतन प्रजापति ने बताया कि उन्होंने अपनी मिट्टी एक किनारे कर दी थी। आरोप है कि गुमटी मालिक सफीक नाऊ ने अपनी गोमती उसी स्थान पर रखने को लेकर शिवरतन से बहस करने लगा और एसडीएम निजामाबाद को फोन कर दिया।
कुछ देर बाद एसडीएम की गाड़ी पहुंची। आरोप है कि गाड़ी में मौजूद होमगार्ड शिवरतन को जबरन तहसील ले गए। शिवरतन का आरोप है कि तहसील में एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई। साथ ही उन पर दबाव बनाकर यह राजीनामा लिखवाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हस्तशिल्प कलाकार जमीन के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसडीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि शिवरतन के आरोप गलत हैं। हम इस तरह की कार्रवाई क्यों करेंगे।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद चौराहे के पास राजकीय चीनी पात्र उद्योग विकास केंद्र, के नाम से एक बड़ा भूखंड स्थित है। इस परिसर में सरकार की ओर से कॉमन फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिसर के सुंदरीकरण के लिए ठेकेदार निर्माण सामग्री रखने के लिए स्थान चिह्नित किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जिस स्थान का चयन किया गया, वहां एक गुमटी रखी हुई थी। उसी के आसपास ब्लैक पॉटरी के कलाकारों की मिट्टी भी रखी हुई थी।
शिवरतन प्रजापति ने बताया कि उन्होंने अपनी मिट्टी एक किनारे कर दी थी। आरोप है कि गुमटी मालिक सफीक नाऊ ने अपनी गोमती उसी स्थान पर रखने को लेकर शिवरतन से बहस करने लगा और एसडीएम निजामाबाद को फोन कर दिया।
कुछ देर बाद एसडीएम की गाड़ी पहुंची। आरोप है कि गाड़ी में मौजूद होमगार्ड शिवरतन को जबरन तहसील ले गए। शिवरतन का आरोप है कि तहसील में एसडीएम चंद्र प्रकाश सिंह की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट और अभद्रता की गई। साथ ही उन पर दबाव बनाकर यह राजीनामा लिखवाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हस्तशिल्प कलाकार जमीन के गेट के सामने प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसडीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि शिवरतन के आरोप गलत हैं। हम इस तरह की कार्रवाई क्यों करेंगे।
