{"_id":"696fe26be5fac9ca180ef60f","slug":"people-in-my-office-are-conspiring-against-me-shriram-saroj-azamgarh-news-c-258-1-svns1001-144219-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरे आफिस के लोग मेरे खिलाफ रच रहे हैं साजिश : श्रीराम सरोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरे आफिस के लोग मेरे खिलाफ रच रहे हैं साजिश : श्रीराम सरोज
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। व्यापारी संवाद कार्यक्रम में शनिवार को भाजपा नेता ने जॉइंट कमिश्नर जीएसटी पर दो लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में मंगलवार को जॉइंट कमिश्नर ने सफाई दी। उन्होंने भाजपा नेता की बहू को झूठा बताया।
कहा कि मेरे आफिस के कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता की बहू ने अपने बयान में कहा है कि उनके चचेरे ससुर के आरोप सही हैं। पैसा न मिलने पर बिना साइन किए शासन को फाइल भेज दी गई है।
जीएसटी विभाग की ओर से आयोजित व्यापारी संवाद में जॉइंट कमिश्नर जीएसटी के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पूर्व जिलामंत्री बजरंग बहादुर सिंह को मंच पर बुलाया गया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने जॉइंट जीएसटी कमिश्नर श्रीराम सरोज पर दो लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगा दिया।
इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा मच गया था। बजरंग बहादुर सिंह ने कहा था कि 2024 में मेरे भतीजे की दुर्घटना में मौत हो गई थी। शासन की ओर से सीएम दुर्घटना बीमा योजना के तहत व्यापारियों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है। हमने फाइल लगाई और जब जॉइंट कमिश्नर से मिलने गए तो इन्होंने कहा कि शुक्ला जी से मिलिए।
जब वहां पहुंचते तो दो लाख रुपये की मांग की जाती थी। पैसा न मिलने पर हमारी फाइल रिजेक्ट कर दी गई। आज हमने मंच के जरिये अपनी बात उठाई है। इसकी शिकायत डीएम और सीएम से भी करेंगे। वहीं, जॉइंट कमिश्नर ने इस पूरे घटनाक्रम की तुलना फिल्म से कर दी थी।
जॉइंट कमिश्नर की सफाई का भाजपा नेता की बहू ने किया खंडन और तो उन्होंने प्रेस नोट जारी किया। कहा कि जब भाजपा नेता ने यह आरोप लगाए थे, उस समय दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी बहू ने मेरी सहयोगी महिला कर्मियों से आरोपों को झूठा बताया था। वहीं, बजरंग बहादुर सिंह की बहू रेनू सिंह ने बताया कि मेरे चचेरे ससुर के आरोप सही हैं।
वहीं, जाइंटर कमिश्नर जीएसटी श्रीराम सरोज ने कहा कि हमारे कार्यालय के कुछ लोग हैं, जो हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। रही बात आरोपों की तो उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग मेरे लिए किया है, उसके लिए मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।
Trending Videos
कहा कि मेरे आफिस के कुछ लोग मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। वहीं, भाजपा नेता की बहू ने अपने बयान में कहा है कि उनके चचेरे ससुर के आरोप सही हैं। पैसा न मिलने पर बिना साइन किए शासन को फाइल भेज दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीएसटी विभाग की ओर से आयोजित व्यापारी संवाद में जॉइंट कमिश्नर जीएसटी के साथ मुख्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पूर्व जिलामंत्री बजरंग बहादुर सिंह को मंच पर बुलाया गया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने जॉइंट जीएसटी कमिश्नर श्रीराम सरोज पर दो लाख रुपये घूस मांगने का आरोप लगा दिया।
इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा मच गया था। बजरंग बहादुर सिंह ने कहा था कि 2024 में मेरे भतीजे की दुर्घटना में मौत हो गई थी। शासन की ओर से सीएम दुर्घटना बीमा योजना के तहत व्यापारियों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है। हमने फाइल लगाई और जब जॉइंट कमिश्नर से मिलने गए तो इन्होंने कहा कि शुक्ला जी से मिलिए।
जब वहां पहुंचते तो दो लाख रुपये की मांग की जाती थी। पैसा न मिलने पर हमारी फाइल रिजेक्ट कर दी गई। आज हमने मंच के जरिये अपनी बात उठाई है। इसकी शिकायत डीएम और सीएम से भी करेंगे। वहीं, जॉइंट कमिश्नर ने इस पूरे घटनाक्रम की तुलना फिल्म से कर दी थी।
जॉइंट कमिश्नर की सफाई का भाजपा नेता की बहू ने किया खंडन और तो उन्होंने प्रेस नोट जारी किया। कहा कि जब भाजपा नेता ने यह आरोप लगाए थे, उस समय दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी बहू ने मेरी सहयोगी महिला कर्मियों से आरोपों को झूठा बताया था। वहीं, बजरंग बहादुर सिंह की बहू रेनू सिंह ने बताया कि मेरे चचेरे ससुर के आरोप सही हैं।
वहीं, जाइंटर कमिश्नर जीएसटी श्रीराम सरोज ने कहा कि हमारे कार्यालय के कुछ लोग हैं, जो हमारे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। हम इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं। रही बात आरोपों की तो उन्होंने जिन शब्दों का प्रयोग मेरे लिए किया है, उसके लिए मैं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा।
