सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Irrigation department to send notices again to remove poles from canal embankments in azamgarh

UP: नहर तटबंधों से खंभे हटाने के लिए फिर नोटिस भेजेगा सिंचाई विभाग, सिल्ट सफाई; बंधों की मरम्मत में हैं रोड़ा

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Tue, 13 Jan 2026 06:30 AM IST
विज्ञापन
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ में जल्द ही नहर तटबंधों की सफाई होनी है। सिंचाई विभाग को इसके किनारे लगे बिजली के खंभों से समस्या हो रही है। विभाग इसे हटाने के लिए नोटिस भेजेगा।

Irrigation department to send notices again to remove poles from canal embankments in azamgarh
नहर के पास लगा बिजली का खंभा। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में कई स्थानों पर नहर तटबंधों पर बिजली निगम अपना खंभा लगा दिया है और बिजली की आपूर्ति कर रहा है। यह खंभे नहर की सिल्ट सफाई और बंधों की मरम्मत के दौरान रोड़ा बनते हैं। सिंचाई विभाग इनको हटाने के लिए विद्युत निगम को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है।

Trending Videos


शारदा सहायक खंड 23 और खंड 32 की जिले में 350 से अधिक रजबाहा और माइनरें हैं। इन रजबाहा और माइनरों की लंबाई 1872 किमी है। इससे किसान रबी और खरीफ सीजन में अपने फसलों की सिंचाई करते हैं। कई स्थानों पर विद्युत निगम ने नहरों पर अपने खंभे गाड़ दिए हैं। इसके कारण सिंचाई विभाग को हर साल नहरों की सिल्ट सफाई, बंधा मजबूती और पटरियों की मरम्मत में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


हर साल मानसून खत्म होने के बाद नहरों की सिल्ट सफाई, बंधों की मरम्मत और अन्य रखरखाव का कार्य किया जाता है, ताकि किसानों को कोई समस्या न हो, लेकिन इन बिजली खंभों के कारण जेसीबी और श्रमिकों से कार्य कराने में परेशानी होती है। कई बार सफाई के दौरान सुरक्षा का खतरा भी बना रहता है।

इन क्षेत्रों में नहर बंधों पर हैं खंभे
जिले में 20 से अधिक स्थानों पर नहर बंधों पर बिजली के खंभे लगे हैं। मेंहनगर, बरदह, रानी की सराय, छतवारा, लालगंज, फूलपुर, पवई, अहरौला, बूढ़नपुर, सगड़ी आदि क्षेत्रों में नहर बंधों पर विद्युत निगम ने खंभे गाड़ दिए हैं। सिंचाई विभाग नहर बंधों से खंभों को हटाने के लिए दो वर्ष पूर्व 2023 में विद्युत निगम को नोटिस जारी किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। तट बंधों पर खंभे ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं।
 

नहर के तटबंधों पर बिजली का खंभा होने के कारण सिल्ट सफाई और बंधों की मरम्मत कराने में परेशानी होती है। सुरक्षा को लेकर भी खतरा बना रहता है। दो वर्ष पूर्व खंभों को हटाने के लिए विभाग से नोटिस गया था, लेकिन खंभे नहीं हटाए गए। अब फिर नोटिस जारी किया जाएगा। - वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed