{"_id":"68cc4767f5b40b83f40969d1","slug":"minister-sanjay-nishad-said-yogi-government-taking-swift-action-against-criminals-in-azamgarh-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सालार मसूद और औरंगजेब की बात करने वाले चले जाएं पाकिस्तान-बांग्लादेश, आजमगढ़ में बोले मंत्री संजय निषाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सालार मसूद और औरंगजेब की बात करने वाले चले जाएं पाकिस्तान-बांग्लादेश, आजमगढ़ में बोले मंत्री संजय निषाद
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
सार
आजमगढ़ जिले में मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि योगी सरकार अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई कर रही है।

आजमगढ़ में संजय निषाद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने बृहस्पतिवार को जिले में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना और सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना को जोड़कर सराहनीय कार्य किया है। इसकी समीक्षा की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बातचीत में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि “जो लोग गाजी सालार मसूद और औरंगजेब जैसे लुटेरों की बातें करते हैं, वे लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश चले जाएं। राष्ट्रवादी सोच रखने वाला ही भारत में रहेगा।” उन्होंने कहा कि देश में आज भी महाराजा सुहेलदेव और निषाद राज के वंशज मौजूद हैं और भारतीय संस्कृति को खंडित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; चंदौली में अधिवक्ता की हत्या: रिटायर्ड दरोगा भाई ने गोली मारकर ली जान, जमीन के विवाद में हुई वारदात
भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा लगातार की जा रही टिप्पणियों पर मंत्री ने कहा कि “छोटे नेता अनावश्यक बयानबाजी कर वोट खराब कर रहे हैं और भाजपा की ही हवा निकाल रहे हैं।” गोरखपुर में पशु तस्करों की करतूत और युवक की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपराध की जड़ें गहरी थीं, जिन्हें खत्म करने में समय लगेगा। लेकिन योगी सरकार में अपराधों में काफी कमी आई है और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है। पहले की सरकारों में अपराधी विधानसभा पहुंचते थे, जबकि आज पढ़े-लिखे लोग विधायक बन रहे हैं।