{"_id":"68c2bc47974e22709709b175","slug":"new-twist-in-case-of-loco-pilot-death-girl-reached-sp-officer-said-he-used-to-call-and-pressurize-her-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लोको पायलट की मौत मामले में नया मोड़, युवती पहुंची एसपी ऑफिस; बोली- वह कॉल कर दबाव बनाता था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लोको पायलट की मौत मामले में नया मोड़, युवती पहुंची एसपी ऑफिस; बोली- वह कॉल कर दबाव बनाता था
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Thu, 11 Sep 2025 05:42 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बीते मंगलवार को लोको पायलट की पीटकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पाकर माैके पर जीयनपुर पुलिस भी पहुंच गई थी। इस मामले में एक युवती सामने आई और एसपी ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराया।

घर पर जुटी भीड़ और दुर्गेश कुमार की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Azamgarh News: आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की मौत के मामले ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया। जिस युवती से संबंध होने की चर्चा थी, वह सामने आई और एसपी ऑफिस पहुंचकर खुद को पीड़िता बताते हुए पूरे मामले में कई गंभीर आरोप लगाए।

Trending Videos
युवती ने कहा कि लोको पायलट के परिवार वाले संपन्न और प्रभावशाली हैं, जबकि मेरा परिवार गरीब है। पिता की थोड़ी सी मदद कर दुर्गेश ने हमसे संपर्क बनाया और लगातार बात करने के लिए दबाव डालता रहा। उसकी मनमानी के चलते तीन साल तक संबंध बनाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता का कहना है कि मृतक लोको पायलट बार-बार कॉल और मैसेज कर दबाव बनाता था। जब उसकी मनमानी नहीं चली तो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली।
युवती ने साफ किया कि इस मामले में आरोपी बनाए गए ज्ञानेंद्र मिश्रा का कोई रोल नहीं है। वह केवल दोनों पक्षों के परिचित होने के कारण समझाने गए थे, लेकिन प्रभावशाली परिवार के दबाव में निर्दोष लोगों को फंसाकर जेल भेजा गया है। पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके परिवार को गलत तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग...लोको पायलट की लात-घूसों से पीट कर हत्या, मरने से पहले भाई को किया था फोन; आरोपियों पर FIR