सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Police encounter in Azamgarh two criminals carrying reward of 25,000 rupees arrested

UP Encounter: आजमगढ़ में बदमाशों और पुलिस के बीच तड़तड़ाईं गोलियां, दो 25 हजार के इनामी अपराधी गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 21 Nov 2025 12:10 PM IST
सार

Azamgarh News: आजमगढ़ में दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में दो 25 हजार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बरदह और जीयनपुर थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई।  
 

विज्ञापन
Police encounter in Azamgarh two criminals carrying reward of 25,000 rupees arrested
पुलिस के गिरफ्त में घायल आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आजमगढ़ जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। बरदह और जीयनपुर क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो वांछित इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव व फकरे आलम उर्फ फकरू पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Trending Videos


क्या है पूरा मामला
जानकारी मुताबिक पहली घटना बरदह थाना क्षेत्र की है। यहां 10 अक्तूबर को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक के साथ हुई 92 हजार की लूट हुई थी। उक्त लूट में शामिल 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी शिवम उर्फ पग्गू यादव को पुलिस ने रात में घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं, दूसरी मुठभेड़ जीयनपुर थाना क्षेत्र में हुई। यहां हिस्ट्रीशीटर एवं 25,000 के इनामी बदमाश फकरे आलम उर्फ फकरू को उसके साथी अमजद उर्फ भुचल्ला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान फकरू ने फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और वह घायल होकर पकड़ लिया गया, जबकि उसका साथी भाग निकला। आरोपी के विरुद्ध आजमगढ़, जौनपुर और अन्य जनपदों में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, चोरी और बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कुल 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई। 

पुलिस ने दोनों मामलों में बरामदगी के आधार पर नए मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
 

थाना बरदह पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के तहत की गई कार्रवाई में आज एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से हुई छिनैती की घटना में वांछित शिवम उर्फ पग्गू यादव, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। -भूपेश कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी लालगंज  

 

अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना जीयनपुर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25,000 का इनाम घोषित शातिर अपराधी फखरे आलम उर्फ फखरु घायल होकर गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी आजमगढ़ एवं जौनपुर के अलावा अन्य जनपदों में भी गो–तस्करी, गौ–वध, चोरी और गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों गंभीर मुकदमों में वांछित था। -अजय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed