{"_id":"691da7803ccae300a907f89c","slug":"20-arrested-in-the-ruckus-that-broke-out-before-the-farewell-of-two-sisters-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142108-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: दो बहनों की विदाई से पहले हुए बवाल में 20 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: दो बहनों की विदाई से पहले हुए बवाल में 20 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
-डौला गांव में मंगलवार रात गाड़ी हटाने के विवाद में दो पक्षों में हो गया था पथराव
फोटो 10
संवाद न्यूज एजेंसी
अमीनगर सराय। डौला गांव में दो बहनों की विदाई के समय गाड़ी हटाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इसमें डौला चौकी प्रभारी प्रियवृत्त की शिकायत पर सिंघावली अहीर थाने में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
डौला गांव निवासी साबिर ढिकौलिया की दो बेटी काजल और मदीना की मंगलवार को बरात आई थी। निकाह के बाद दोनों दुल्हनों की विदाई से पहले सामान गाड़ियों में रखा जा रहा था। तभी पड़ोसी साबिर अपनी गाड़ी लेकर वहां आ गया और रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी लोग नहीं माने। इस मामले में डौला चौकी प्रभारी प्रियवृत्त आर्य ने दोनों पक्षों के आमिर, शाकिर, शहजाद, अमरीश, शकील, अली मोहम्मद, वाहिद, शादाब, आसिफ, यूनुस, अकरम, गुलजार, राशिद, शानू, इरशाद उर्फ भूरा, गुलजार, दिलदार, सलमान, नाजिम पर बलवा करने का आरोप लगाया। इस मामले में जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
फोटो 10
संवाद न्यूज एजेंसी
अमीनगर सराय। डौला गांव में दो बहनों की विदाई के समय गाड़ी हटाने को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। इसमें डौला चौकी प्रभारी प्रियवृत्त की शिकायत पर सिंघावली अहीर थाने में 20 लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
डौला गांव निवासी साबिर ढिकौलिया की दो बेटी काजल और मदीना की मंगलवार को बरात आई थी। निकाह के बाद दोनों दुल्हनों की विदाई से पहले सामान गाड़ियों में रखा जा रहा था। तभी पड़ोसी साबिर अपनी गाड़ी लेकर वहां आ गया और रास्ते से गाड़ी हटाने के लिए कहने लगा। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ। पुलिसकर्मियों के समझाने पर भी लोग नहीं माने। इस मामले में डौला चौकी प्रभारी प्रियवृत्त आर्य ने दोनों पक्षों के आमिर, शाकिर, शहजाद, अमरीश, शकील, अली मोहम्मद, वाहिद, शादाब, आसिफ, यूनुस, अकरम, गुलजार, राशिद, शानू, इरशाद उर्फ भूरा, गुलजार, दिलदार, सलमान, नाजिम पर बलवा करने का आरोप लगाया। इस मामले में जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन