{"_id":"691da6c70113ecf0960b4b0f","slug":"patel-gandhi-nehru-and-tagore-houses-win-the-inter-house-cricket-competition-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-142100-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में पटेल, गांधी, नेहरू और टैगोर हाउस विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में पटेल, गांधी, नेहरू और टैगोर हाउस विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
- लॉर्ड महावीर एकेडमी में चल रही वार्षिक इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता
फोटो संख्या 2
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। लॉर्ड महावीर एकेडमी में चल रही वार्षिक इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को क्रिकेट मैच कराए गए। इसमें पटेल, गांधी, नेहरू व टैगोर हाउस की टीम विजेता रही।
प्रधानाचार्य विक्रम डांगी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 की बालिका वर्ग में पटेल हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय और नेहरू हाउस तृतीय रहा। कक्षा 6 से 8 के बालक वर्ग में गांधी हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पटेल हाउस दूसरे और नेहरू हाउस तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 की बालिका वर्ग में नेहरू हाउस प्रथम, पटेल हाउस द्वितीय और टैगोर हाउस तृतीय रहा। कक्षा 3 से 5 के बालक वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, पटेल हाउस द्वितीय व गांधी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर शगुन, आस्था, अनन्या, अवनी, तान्या, चेतना, नव्या, विराज, आरव, कार्तिक, दक्ष, अभिनव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो संख्या 2
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। लॉर्ड महावीर एकेडमी में चल रही वार्षिक इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को क्रिकेट मैच कराए गए। इसमें पटेल, गांधी, नेहरू व टैगोर हाउस की टीम विजेता रही।
प्रधानाचार्य विक्रम डांगी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 की बालिका वर्ग में पटेल हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्वितीय और नेहरू हाउस तृतीय रहा। कक्षा 6 से 8 के बालक वर्ग में गांधी हाउस ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि पटेल हाउस दूसरे और नेहरू हाउस तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 6 से 8 की बालिका वर्ग में नेहरू हाउस प्रथम, पटेल हाउस द्वितीय और टैगोर हाउस तृतीय रहा। कक्षा 3 से 5 के बालक वर्ग में टैगोर हाउस प्रथम, पटेल हाउस द्वितीय व गांधी हाउस तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर शगुन, आस्था, अनन्या, अवनी, तान्या, चेतना, नव्या, विराज, आरव, कार्तिक, दक्ष, अभिनव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन