{"_id":"691da61f2a8fe9ec3f06676a","slug":"diksha-and-aditya-won-the-first-place-in-the-100-meter-race-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-142104-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सौ मीटर दौड़ में दीक्षा और आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सौ मीटर दौड़ में दीक्षा और आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
विज्ञापन
विज्ञापन
- जिवाना गुलियान के सेंट आरवी काॅन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जिवाना गुलियान के सेंट आरवी काॅन्वेंट स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अनुराग जैन, निदेशक चारु जैन व उपनिदेशक एडवोकेट प्रथम जैन ने फीता काटकर किया। जूनियर बालिका सौ मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, गौरी द्वितीय, निक्की और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर बालक दौड़ में आदित्य प्रथम, देवांश द्वितीय और शनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका खो-खो में पेसिफिक हाउस ने अमेजॉन हाउस को हराया व रस्साकस्सी में पेसिफिक हाउस ने एवरेस्ट हाउस की टीम को हराया। बालक कबड्डी में अमेजॉन हाउस और नाइल हाउस के छात्रों ने जीत दर्ज की। वॉलीबाल में पेसिफिक और एवरेस्ट हाउस की टीम जीती। नर्सरी वर्ग की बाधा दौड़ में निहाल प्रथम, हर्ष द्वितीय, बैलून दौड़ में आरव प्रथम, विधु द्वितीय, फ्रॉग रेस में युवान प्रथम, ओजस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानचार्य निर्दोष शर्मा, बिजेंद्र कुमार ने विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सालिम, मोहनवीर उज्ज्वल, रोमी वालिया, विपिन कहरान, सुमित बालियान, महताब अली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। जिवाना गुलियान के सेंट आरवी काॅन्वेंट स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराई गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अनुराग जैन, निदेशक चारु जैन व उपनिदेशक एडवोकेट प्रथम जैन ने फीता काटकर किया। जूनियर बालिका सौ मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, गौरी द्वितीय, निक्की और साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर बालक दौड़ में आदित्य प्रथम, देवांश द्वितीय और शनि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका खो-खो में पेसिफिक हाउस ने अमेजॉन हाउस को हराया व रस्साकस्सी में पेसिफिक हाउस ने एवरेस्ट हाउस की टीम को हराया। बालक कबड्डी में अमेजॉन हाउस और नाइल हाउस के छात्रों ने जीत दर्ज की। वॉलीबाल में पेसिफिक और एवरेस्ट हाउस की टीम जीती। नर्सरी वर्ग की बाधा दौड़ में निहाल प्रथम, हर्ष द्वितीय, बैलून दौड़ में आरव प्रथम, विधु द्वितीय, फ्रॉग रेस में युवान प्रथम, ओजस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानचार्य निर्दोष शर्मा, बिजेंद्र कुमार ने विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सालिम, मोहनवीर उज्ज्वल, रोमी वालिया, विपिन कहरान, सुमित बालियान, महताब अली आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन