{"_id":"691da849bea432defa0c4de7","slug":"a-snake-wrapped-in-sugarcane-bit-a-workers-finger-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142107-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: गन्ने में लिपटकर आया सांप, मजदूर की अंगुली में काटा; हालत गंभीर, मेरठ किया रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: गन्ने में लिपटकर आया सांप, मजदूर की अंगुली में काटा; हालत गंभीर, मेरठ किया रेफर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 01:11 PM IST
सार
बागपत के निरपुड़ा गांव में गन्ना छीलते समय एक सांप मजदूर की अंगुली में डसकर खेत में गायब हो गया। आठ एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद भी हालत गंभीर बनी रही, जिसके बाद मजदूर को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
गन्ने की फसल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागपत जनपद के बिनौली थानाक्षेत्र में निरपुड़ा गांव के जंगल में खेत में गन्ने में लिपटकर आए सांप ने श्रमिक ताला निवासी संजोड़ी जिला साहिबगंज झारखंड की अंगुली में डस लिया। इससे श्रमिक की हालत बिगड़ गई और बिनौली सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर आठ एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन लगाने के बाद भी सुधार नहीं हुआ।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 20 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
विज्ञापन
विज्ञापन
निरपुड़ा गांव निवासी किसान योगेंद्र सिंह के यहां रहकर श्रमिक ताला निवासी संजोड़ी जिला साहिबगंज झारखंड खेत में काम करता है। बुधवार को किसान योगेंद्र और श्रमिक ताला खेत में गन्ने छीलने के लिए गए। गन्ना छीलते समय एक सांप गन्ने में लिपटकर आ गया और श्रमिक की अंगुली में डस लिया।
श्रमिक के शोर मचाने पर किसान समेत अन्य लोग दौड़कर वहां आए, लेकिन जब तक सांप खेत में चला गया। थोड़ी ही देर में श्रमिक बेहोश होकर खेत में गिर गया। किसान योगेंद्र सिंह ने बिनौली सीएचसी में उपचार कराया, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुराग का कहना है कि श्रमिक की हालत गंभीर होने पर मेरठ मेडिकल भेज दिया।