{"_id":"68f536846623837f6f095a34","slug":"56-shops-got-permission-to-sell-green-crackers-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-140501-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: 56 दुकानों को मिली ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: 56 दुकानों को मिली ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति
विज्ञापन

विज्ञापन
- 16 दुकानों का दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में लगाने का स्थान निर्धारित किया
- बड़ौत के मुख्य बाजार में 30 दुकानों पर बिना अनुमति बेचे जा रहे पटाखे
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। बड़ौत, छपरौली, दोघट, रमाला में 56 दुकानों पर ग्रीन पटाखे बेचने के लिए अनुमित दी गई है। ग्रीन पटाखे बेचने के लिए दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में दुकान लगाने की जगह निर्धारित की गई है। वहीं नगर के मुख्य बाजार में बिना अनुमति के करीब 30 दुकानों पर पटाखों की बिक्री की गई।
बड़ौत नगर में ग्रीन पटाखे बेचने के लिए 16 दुकानों को तहसील से अनुमति दी गई, जिनकी जगह नेहरू रोड स्थित दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड को निर्धारित किया गया है। जहां पुलिस व दमकल विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इन दुकानों की आड़ में नगर के मुख्य बाजार में 30 से अधिक अस्थायी दुकानों पर बिना किसी अनुमति के खुलेआम प्रतिबंधित पटाखे बेचे जा रहे हैं। इससे बाजार में हादसा होने का डर है। क्योंकि वहां आग बुझाने का भी कोई साधन नहीं है। इनके अलावा बड़ौत तहसील से ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए अन्य 40 लाइसेंस दिए गए हैं। यह लाइसेंस छपरौली, दोघट, रमाला में दुकानों के लिए दिए गए हैं और यहां भी ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे।
वर्जन--
बिना अनुमति के दुकानों पर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए बाजार में नियमित अभियान चलाया जाएगा। - भावना सिंह, एसडीएम बड़ौत

Trending Videos
- बड़ौत के मुख्य बाजार में 30 दुकानों पर बिना अनुमति बेचे जा रहे पटाखे
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। बड़ौत, छपरौली, दोघट, रमाला में 56 दुकानों पर ग्रीन पटाखे बेचने के लिए अनुमित दी गई है। ग्रीन पटाखे बेचने के लिए दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में दुकान लगाने की जगह निर्धारित की गई है। वहीं नगर के मुख्य बाजार में बिना अनुमति के करीब 30 दुकानों पर पटाखों की बिक्री की गई।
बड़ौत नगर में ग्रीन पटाखे बेचने के लिए 16 दुकानों को तहसील से अनुमति दी गई, जिनकी जगह नेहरू रोड स्थित दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड को निर्धारित किया गया है। जहां पुलिस व दमकल विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। इन दुकानों की आड़ में नगर के मुख्य बाजार में 30 से अधिक अस्थायी दुकानों पर बिना किसी अनुमति के खुलेआम प्रतिबंधित पटाखे बेचे जा रहे हैं। इससे बाजार में हादसा होने का डर है। क्योंकि वहां आग बुझाने का भी कोई साधन नहीं है। इनके अलावा बड़ौत तहसील से ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए अन्य 40 लाइसेंस दिए गए हैं। यह लाइसेंस छपरौली, दोघट, रमाला में दुकानों के लिए दिए गए हैं और यहां भी ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
बिना अनुमति के दुकानों पर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए बाजार में नियमित अभियान चलाया जाएगा। - भावना सिंह, एसडीएम बड़ौत