{"_id":"68f537b474f9323ad509ef1a","slug":"diwali-market-lights-up-business-picks-up-with-crowds-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-140487-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: दिवाली पर बाजार हुआ रोशन, भीड़ के साथ बढ़ा कारोबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: दिवाली पर बाजार हुआ रोशन, भीड़ के साथ बढ़ा कारोबार
विज्ञापन

बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
- ड्राईफ्रूट्स की खूब हुई खरीदारी, लोगों ने घरों को सजाने के लिए खरीदे सजावट के सामान
- सुबह से ही बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने लगे थे लोग, बाजार में लगी रही काफी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिवाली पर जिलेभर के बाजार रोशन रहे और भीड़ बढ़ने के साथ ही कारोबार बढ़ गया। बाजार में रविवार सुबह से लोगों ने पहुंचकर खरीदारी करनी शुरू कर दी थी। त्योहार पर सजावट के सामान के अलावा मिठाई और गिफ्ट आइटम की बिक्री बढ़ी है। लोगों ने रविवार को त्योहार पर ड्राईफ्रूट्स की खूब खरीदारी की।
दिवाली पर खरीदारी करने के लिए रविवार को बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही। लोगों ने गिफ्ट, मिठाई व अन्य सामान की खूब खरीदारी की। बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, अमीनगर सराय, अग्रवाल मंडी टटीरी समेत सभी जगहों के बाजारों में गिफ्ट पैक, मिठाई, ड्राईफ्रूट व अन्य सामान की खरीदारी के लिए लोग बाजार में पहुंचे। बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही, जिससे बाजारों में रौनक दिखाई दी। बाजार में लोगों को लुभाने के लिए नए आइटम उपलब्ध रहे। व्यापारियों के अनुसार इस बार दिवाली पर व्यापार काफी अच्छा रहा।
--
गिफ्ट की खूब हो रही बिक्री
राजीव गुप्ता व अनवर का कहना है कि त्योहार पर व्यापार में उछाल आया है। दुकान पर आने वाले लोग गिफ्ट आइटम के अलावा ड्राईफ्रूट की बिक्री बढ़ी है। दुकान पर कई सामान की पैकिंग वाले 150 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के गिफ्ट आइटम है। इसके अलावा ड्राईफ्रूट के 300 से लेकर एक हजार तक के पैक है जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं।

Trending Videos
- सुबह से ही बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने लगे थे लोग, बाजार में लगी रही काफी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिवाली पर जिलेभर के बाजार रोशन रहे और भीड़ बढ़ने के साथ ही कारोबार बढ़ गया। बाजार में रविवार सुबह से लोगों ने पहुंचकर खरीदारी करनी शुरू कर दी थी। त्योहार पर सजावट के सामान के अलावा मिठाई और गिफ्ट आइटम की बिक्री बढ़ी है। लोगों ने रविवार को त्योहार पर ड्राईफ्रूट्स की खूब खरीदारी की।
दिवाली पर खरीदारी करने के लिए रविवार को बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ लगी रही। लोगों ने गिफ्ट, मिठाई व अन्य सामान की खूब खरीदारी की। बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, अमीनगर सराय, अग्रवाल मंडी टटीरी समेत सभी जगहों के बाजारों में गिफ्ट पैक, मिठाई, ड्राईफ्रूट व अन्य सामान की खरीदारी के लिए लोग बाजार में पहुंचे। बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रही, जिससे बाजारों में रौनक दिखाई दी। बाजार में लोगों को लुभाने के लिए नए आइटम उपलब्ध रहे। व्यापारियों के अनुसार इस बार दिवाली पर व्यापार काफी अच्छा रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिफ्ट की खूब हो रही बिक्री
राजीव गुप्ता व अनवर का कहना है कि त्योहार पर व्यापार में उछाल आया है। दुकान पर आने वाले लोग गिफ्ट आइटम के अलावा ड्राईफ्रूट की बिक्री बढ़ी है। दुकान पर कई सामान की पैकिंग वाले 150 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक के गिफ्ट आइटम है। इसके अलावा ड्राईफ्रूट के 300 से लेकर एक हजार तक के पैक है जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं।
बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद
बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद
बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद
बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद
बागपत के शौकत मार्किट में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़। संवाद