{"_id":"68f5e08d70ba1a0d1f0d1841","slug":"baghpat-eastern-peripheral-expressway-turns-red-with-blood-two-killed-eight-injured-in-accident-2025-10-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: खून से लाल हुआ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, आठ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: खून से लाल हुआ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, पिकअप और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, आठ घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 20 Oct 2025 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार
ईपीई पर बड़ागांव के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ। मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने आकर घायलों को अस्पताल भेजा। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया। त्योहार पर पीड़ितों के घर मातम पसर गया।

कृष्णा की फाइल फोटो और पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के समीप ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में कृष्णा (23) निवासी आकाश नंगला बेग मथुरा और जयपाल (48) जटोई जिला हाथरस जिला की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों का मेरठ के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया।

Trending Videos
मथुरा के आकाश नंगला बेग निवासी कृष्णा और हाथरस जिले के जटोई गांव निवासी जयपाल पानीपत हरियाणा की एक फैक्टरी में काम करते थे। कृष्णा के भाई राजेश ने बताया कि कृष्णा शनिवार रात अपने भाई शिवम, जयपाल और चचेरे भाई समेत अन्य लोगों के साथ दीपावली पर्व मनाने के लिए घर जा रहा था। पानीपत से मथुरा के लिए पिकअप गाड़ी में सवार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिकअप गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ागांव के समीप पहुंचे तो एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार जयपाल ओमकार, शिवम, देवेश, रेखा समेत आठ लोग घायल हो गए। हादसे के बाद वहां आए पुलिसकर्मियों ने घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया।
मेरठ के अस्पताल में उपचार जयपाल की भी मौत हो गई। उधर, पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले कृष्णा का शव लेकर चले गए। कृष्णा पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। जांच अधिकारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि ट्रक और पिकअप की भिड़ंत से दो की मौत हुई है। इसमें तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।