{"_id":"68f537139fa18891870067e7","slug":"a-wave-of-faith-poured-into-the-cave-shrine-of-baba-on-diwali-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-140483-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: दिवाली पर गुफा वाले बाबा के मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: दिवाली पर गुफा वाले बाबा के मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
विज्ञापन

बागपत के बाबा गुफा वाले मंदिर में पूजा करने के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद
विज्ञापन
- मंदिर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर की पूजा अर्चना, मन्नत मांगी
- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, श्रद्धालुओं को उठानी पड़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित गुफा मंदिर पर दिवाली के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नेशनल हाईवे पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े हो गए और मंदिर में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने के साथ ही दूध व जल से अभिषेक किया। पूजा अर्चना कर सुख व समृद्धि की कामना करते हुए मन्नत भी मांगी।
दिवाली पर्व पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित सरूरपुर कलां गांव के पास गुफा वाले बाबा के मंदिर पर विशाल मेला लगता है। इस मेले में कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां इस बार शनिवार की आधी रात बाद ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे और रविवार सुबह तक काफी लंबी लाइन लग गई। यूपी के कई जिलों बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तक के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना करके दीप जलाए और घर में सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर पर भंडारा भी कराया। एसपी सूरज कुमार राय और अन्य अधिकारियों ने वहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी लिया।
--
नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन के बाद भी जमा लगा
श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया था। इसके बाद हरियाणा की ओर से बड़ौत जाने वाले वाहनों को फैजपुर निनाना से होते हुए बड़ौत निकाला गया तो बागपत से अमीनगर सराय होते हुए वाहनों को बड़ौत भेजा गया। इस तरह ही बड़ौत से सराय होते हुए वाहनों को बागपत भेजा गया। इसके बावजूद वाहन चालक वहां पहुंच गए और नेशनल हाईवे पर एक किमी तक लंबा जाम लग गया तो रूट डायवर्जन होने से बागपत राष्ट्र वंदना चौक पर भी जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को निकलवाया, लेकिन जाम खत्म नहीं हो सका। इस तरह वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।
--
मेले में की खरीदारी
गुफा वाले बाबा मंदिर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की भीड़ काे देखते हुए दुकानदारों में काफी खुशी रही। बच्चों ने खिलौने खरीदे तो लोगों ने घर की सजावट का सामान खरीदा। इसके अलावा भी बच्चों व महिलाओं ने खूब खरीदारी की।

Trending Videos
- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम, श्रद्धालुओं को उठानी पड़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित गुफा मंदिर पर दिवाली के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नेशनल हाईवे पर सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु लाइन में खड़े हो गए और मंदिर में पहुंचकर प्रसाद चढ़ाने के साथ ही दूध व जल से अभिषेक किया। पूजा अर्चना कर सुख व समृद्धि की कामना करते हुए मन्नत भी मांगी।
दिवाली पर्व पर दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे स्थित सरूरपुर कलां गांव के पास गुफा वाले बाबा के मंदिर पर विशाल मेला लगता है। इस मेले में कई राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां इस बार शनिवार की आधी रात बाद ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए थे और रविवार सुबह तक काफी लंबी लाइन लग गई। यूपी के कई जिलों बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तक के श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन करने के साथ ही पूजा-अर्चना करके दीप जलाए और घर में सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर पर भंडारा भी कराया। एसपी सूरज कुमार राय और अन्य अधिकारियों ने वहां पहुंचकर व्यवस्था का जायजा भी लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन के बाद भी जमा लगा
श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पुलिस ने वाहनों के लिए रूट डायवर्जन कर दिया था। इसके बाद हरियाणा की ओर से बड़ौत जाने वाले वाहनों को फैजपुर निनाना से होते हुए बड़ौत निकाला गया तो बागपत से अमीनगर सराय होते हुए वाहनों को बड़ौत भेजा गया। इस तरह ही बड़ौत से सराय होते हुए वाहनों को बागपत भेजा गया। इसके बावजूद वाहन चालक वहां पहुंच गए और नेशनल हाईवे पर एक किमी तक लंबा जाम लग गया तो रूट डायवर्जन होने से बागपत राष्ट्र वंदना चौक पर भी जाम लगा रहा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहनों को निकलवाया, लेकिन जाम खत्म नहीं हो सका। इस तरह वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।
मेले में की खरीदारी
गुफा वाले बाबा मंदिर में लगे मेले में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर खरीदारी की। श्रद्धालुओं की भीड़ काे देखते हुए दुकानदारों में काफी खुशी रही। बच्चों ने खिलौने खरीदे तो लोगों ने घर की सजावट का सामान खरीदा। इसके अलावा भी बच्चों व महिलाओं ने खूब खरीदारी की।
बागपत के बाबा गुफा वाले मंदिर में पूजा करने के लिए लगी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद