{"_id":"6956741c2b0a6669c503e7a5","slug":"a-young-man-from-sarfabad-died-while-returning-from-hyderabad-baghpat-news-c-28-1-bag1001-144453-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: हैदराबाद से वापस लौट रहे सरफाबाद के युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: हैदराबाद से वापस लौट रहे सरफाबाद के युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
-सरफाबाद गांव में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को बुलाया, काफी देर तक हुआ हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। हैदराबाद में टावर लगाकर कार से वापस लौट रहे अफसर (40) निवासी सरफाबाद की आगरा के पास मौत हो गई। गाड़ी में सोने के बाद उसके नहीं उठने पर साथियों ने देखा तो वह मृत मिला। उसके साथी शव लेकर सरफाबाद गांव पहुंचे तो अफसर के परिवार वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों को बुला लिया। काफी देर हंगामा होने के बाद शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
सरफाबाद गांव निवासी आबिद ने बताया कि 25 दिन पहले गांव के कुछ युवक उसके भाई अफसर को हैदराबाद में टावर लगाने के लिए लेकर गए थे। बुधवार रात साथ गए युवक उसके भाई का शव कार में लेकर घर आए। युवकों ने बताया कि हैदराबाद से वापस लौटते समय आगरा के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। कार की सीट पर सो रहे अफसर को खाना खाने के लिए जगाने का प्रयास किया तो वह मृत मिला। आबिद ने साथियों पर उसके भाई अफसर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच-पड़ताल की। अफसर पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। इस मामले में जांच अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि युवक की सामान्य मौत हुई है। उसके परिवार वालों की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं मिली। इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रटौल। हैदराबाद में टावर लगाकर कार से वापस लौट रहे अफसर (40) निवासी सरफाबाद की आगरा के पास मौत हो गई। गाड़ी में सोने के बाद उसके नहीं उठने पर साथियों ने देखा तो वह मृत मिला। उसके साथी शव लेकर सरफाबाद गांव पहुंचे तो अफसर के परिवार वालों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों को बुला लिया। काफी देर हंगामा होने के बाद शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
सरफाबाद गांव निवासी आबिद ने बताया कि 25 दिन पहले गांव के कुछ युवक उसके भाई अफसर को हैदराबाद में टावर लगाने के लिए लेकर गए थे। बुधवार रात साथ गए युवक उसके भाई का शव कार में लेकर घर आए। युवकों ने बताया कि हैदराबाद से वापस लौटते समय आगरा के पास ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। कार की सीट पर सो रहे अफसर को खाना खाने के लिए जगाने का प्रयास किया तो वह मृत मिला। आबिद ने साथियों पर उसके भाई अफसर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। वहां आए पुलिसकर्मियों ने जांच-पड़ताल की। अफसर पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। इस मामले में जांच अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि युवक की सामान्य मौत हुई है। उसके परिवार वालों की तरफ से कोई शिकायत भी नहीं मिली। इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
