{"_id":"695663f59428d1d6220e9af8","slug":"the-parshvanath-stotra-ritual-makes-life-blissful-deepak-shastri-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144439-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीवन को सुखमय बनाता है पार्श्वनाथ स्त्रोत विधान : दीपक शास्त्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीवन को सुखमय बनाता है पार्श्वनाथ स्त्रोत विधान : दीपक शास्त्री
विज्ञापन
विज्ञापन
-बिनौली के दिगंबर जैन पुराना मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का विधान कर पूजन किया
फोटो-छह
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली के दिगंबर जैन पुराना मंदिर में बृहस्पतिवार को नए साल पर कल्याण मंदिर पार्श्वनाथ स्त्रोत विधान हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा कर नए साल में सुख-समृद्धि, शांति और सभी बाधाओं के निवारण की प्रार्थना की।
मंदिर में अनुज जैन, अंकुर व अमोलक चंद जैन ने विधान कराया। विधान का शुभारंभ सत्यप्रकाश गोयल ने भगवान के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधान में पंडित दीपक शास्त्री ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांति धारा, आरती और संगीतमय भजनों के साथ पूजा कराई। उन्होंने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ विधान पापों का नाश कर कल्याण प्रदान करने वाला विधान है। नए वर्ष के आगमन पर भक्त नए साल को सुखमय बनाने, सभी दुखों को दूर करने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह विधान करते है। इस अवसर पर राकेश जैन, उत्सव जैन, नीरज जैन, कमल जैन, ममता जैन, रूबी जैन, छवि जैन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-छह
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। बिनौली के दिगंबर जैन पुराना मंदिर में बृहस्पतिवार को नए साल पर कल्याण मंदिर पार्श्वनाथ स्त्रोत विधान हुआ। इसमें श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा कर नए साल में सुख-समृद्धि, शांति और सभी बाधाओं के निवारण की प्रार्थना की।
मंदिर में अनुज जैन, अंकुर व अमोलक चंद जैन ने विधान कराया। विधान का शुभारंभ सत्यप्रकाश गोयल ने भगवान के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधान में पंडित दीपक शास्त्री ने भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक, शांति धारा, आरती और संगीतमय भजनों के साथ पूजा कराई। उन्होंने कहा कि भगवान पार्श्वनाथ विधान पापों का नाश कर कल्याण प्रदान करने वाला विधान है। नए वर्ष के आगमन पर भक्त नए साल को सुखमय बनाने, सभी दुखों को दूर करने और आध्यात्मिक उन्नति के लिए यह विधान करते है। इस अवसर पर राकेश जैन, उत्सव जैन, नीरज जैन, कमल जैन, ममता जैन, रूबी जैन, छवि जैन आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
