Baghpat: बारिश में भरभराकर गिरा मकान, मलबे में दबी 12 भैंसें, आठ की मौत, युवक घायल
बागपत के खेड़ा हटाना गांव में बारिश के चलते एक मकान गिर गया, जिसमें 12 भैंसें मलबे में दब गईं। ग्रामीणों ने जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू चलाया। हादसे में आठ भैंसों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।

विस्तार
बागपत जिले के खेड़ा हटाना गांव में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज बारिश के चलते एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। इस मकान में बांधी गईं कुल 12 भैंसें मलबे में दब गईं।

हादसे के वक्त एक युवक भी पास ही मौजूद था, जो मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और मलबे में दबी भैंसों को निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: Meerut Activities Today: अमर उजाला का फ्री हेल्थ चेकअप कैंप, डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम
लगातार बारिश और कीचड़ के चलते रेस्क्यू में खासी मुश्किल आई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी भैंसों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक आठ भैंसों की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को बड़ौत अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद गांव में शोक और चिंता का माहौल है, क्योंकि बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा।
प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं हुई है। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।