{"_id":"690afb78fe4abef2f8036d9e","slug":"baghpat-love-vanished-in-love-marriage-within-six-months-husband-said-this-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: छह माह में लव मैरिज में से 'लव' खत्म, पत्नी पर ये काम करने का दबाव डाल रहा पति, रोते हुए बताई दास्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: छह माह में लव मैरिज में से 'लव' खत्म, पत्नी पर ये काम करने का दबाव डाल रहा पति, रोते हुए बताई दास्तान
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 05 Nov 2025 12:53 PM IST
सार
बड़ौत कोतवाली की एक महिला ने अप्रैल माह में एक युवक से शादी की थी। अब युवक तलाक की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बड़ौत कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले उसके पति ने गुफा मंदिर में प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के कुछ महीनों बाद ही पति और ससुरालवालों ने उस पर तलाक का दबाव बनाना शुरू कर दिया और घर लाने के लिए 20 लाख रुपए मांग रहे हैं।
Trending Videos
बड़ौत कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली महिला बताया कि इसी साल अप्रैल माह में गुफा वाले मंदिर सरूरपुर कला में एक युवक से उसने प्रेम विवाह किया था। 25 अप्रैल को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह का पंजीकरण कराया था। शादी के बाद पति कुछ दिन साथ रहा, फिर नौकरी पर चला गया और वह अपने मायके आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी छुट्टी पर घर आया था। उसने उसे अपने घर ले जाने से इंकार कर दिया। तलाक के कागज़ों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि पति ने कहा कि 20 लाख रुपये दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा, वरना तलाक लो।
जब महिला और उसकी मां ने पैसे देने से इंकार किया तो पति, पिता और अन्य परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी मनोज कुमार चाहल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति अंकित, ससुर और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है।
ये भी देखें...
Baghpat: भाकियू नेता की पत्नी को सांप ने डसा, अस्पताल में मौत, एंटी वेनम की ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा
ये भी देखें...
Baghpat: भाकियू नेता की पत्नी को सांप ने डसा, अस्पताल में मौत, एंटी वेनम की ओवरडोज देने का आरोप लगा हंगामा