भाकियू नेता की पत्नी की मौत: सांप के काटने के बाद इलाज पर विवाद, परिजनों ने ओवरडोज का आरोप लगाया
बागपत में भाकियू नेता प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा की सांप के काटने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने जिला अस्पताल पर एंटी स्नेक वेनम की ओवरडोज देने का आरोप लगाया है। अस्पताल प्रशासन ने आरोपों को गलत बताया है। मामले की जांच की मांग उठी है।
विस्तार
बागपत जनपद में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के दिल्ली-एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा की मंगलवार रात सांप के काटने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों और किसानों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। मामला रात से लेकर तड़के तीन बजे तक तनावपूर्ण बना रहा।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा को देर रात घर पर सांप ने डस लिया था। परिजन उन्हें तुरंत बागपत सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर बताकर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वर्षा की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: UP: मस्जिद के इमाम ने बीवी को शॉपिंग के बहाने बुलाया... फिर साथी संग इसलिए मारा; शहजाद ने ऑनलाइन किया था निकाह
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने एंटी स्नेक वेनम की ओवरडोज दी, जिसकी वजह से वर्षा की मृत्यु हुई। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि सूचना के बावजूद अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। परिजनों और किसानों ने शव अस्पताल में ही रखकर धरना शुरू कर दिया और प्रशासन से जांच की मांग की।
वहीं, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रांत चौबे का कहना है कि वर्षा को सांप ने काटा था और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हुई है। दवाई की ओवरडोज देने का आरोप गलत है।
मामले में परिजनों ने जांच की मांग की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा।