{"_id":"68c565d16ad637e482082914","slug":"dog-bites-labourer-owner-attacks-him-when-he-protests-baghpat-news-c-28-1-bag1001-138343-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कुत्ते ने मजदूर को काटा, विरोध करने पर मालिक ने हमला किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कुत्ते ने मजदूर को काटा, विरोध करने पर मालिक ने हमला किया
विज्ञापन

विज्ञापन
-सिलाना गांव का मामला, पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार सीएचसी में कराया
संवाद न्यूज एजेंसी
छपरौली(बागपत)। सिलाना गांव में कुत्ते ने विकास के घर में काम कर रहे मजदूर नितिन को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते को घर से भगाने और उलाहना देने पर कुत्ते के मालिक ने विकास के घर में घुसकर मारपीट की। इसमें घायल विकास और नितिन का सीएचसी में उपचार कराया गया।
सिलाना गांव निवासी विकास ने बताया कि गांव का ही नितिन उसके घर में साफ-सफाई कर रहा था, तभी पड़ोसी का पालतू कुत्ता उसके घर में घुस गया और नितिन को काटकर घायल कर दिया। मजदूर के शोर मचाने पर उसने कुत्ते को बाहर भगाकर उसके मालिक को बांधकर रखने के लिए कहा। आरोप लगाया कि इस पर कुत्ते का मालिक भड़क गया और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप लगाया कि कुत्ते के मालिक ने आठ-दस लोगों साथ उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कराई जा रही है। इसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
छपरौली(बागपत)। सिलाना गांव में कुत्ते ने विकास के घर में काम कर रहे मजदूर नितिन को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते को घर से भगाने और उलाहना देने पर कुत्ते के मालिक ने विकास के घर में घुसकर मारपीट की। इसमें घायल विकास और नितिन का सीएचसी में उपचार कराया गया।
सिलाना गांव निवासी विकास ने बताया कि गांव का ही नितिन उसके घर में साफ-सफाई कर रहा था, तभी पड़ोसी का पालतू कुत्ता उसके घर में घुस गया और नितिन को काटकर घायल कर दिया। मजदूर के शोर मचाने पर उसने कुत्ते को बाहर भगाकर उसके मालिक को बांधकर रखने के लिए कहा। आरोप लगाया कि इस पर कुत्ते का मालिक भड़क गया और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप लगाया कि कुत्ते के मालिक ने आठ-दस लोगों साथ उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कराई जा रही है। इसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन