Baghpat: गन्ना तौल केंद्र पर किसान की मौत, तौल लिपिक पर धक्का देने का आरोप, गांव में हंगामा
बागपत के फौलादनगर गांव में गन्ना क्रय केंद्र पर पहुंचे किसान की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने तौल लिपिक पर धक्का देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की।
विस्तार
बागपत जनपद के दोघट क्षेत्र के फौलादनगर गांव स्थित खतौली चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर बुधवार सुबह एक बड़ा विवाद हो गया। ग्राम प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजू, अपने बेटों नसीम और जुनैद के साथ गन्ना तौलने पहुंचे थे।
परिजनों के मुताबिक किसान अंग्रेजू ने तौल लिपिक राहुल से दो दिन पहले की पर्ची में बचे 1 कुंटल 40 किलो गन्ने को हिसाब में जोड़ने की बात कही। इस पर तौल लिपिक ने गुस्से में अभद्रता की और धक्का दे दिया। आरोप है कि धक्का लगते ही वृद्ध किसान जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Meerut Weather: फिर जहरीली हुई हवा, AQI 300 पार, बढ़ती ठंड और बदलता माैसम कर रहा बीमार
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने तौल लिपिक पर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने उसे बचाकर नलकूप में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तौल लिपिक राहुल को थाने ले गई।
ग्रामीणों का हंगामा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने गन्ना केंद्र पर शव रखकर हंगामा किया और शव उठाने से इंकार कर दिया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष दोघट सूर्य दीप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।