{"_id":"6953b7c30e0b20627d0eb51b","slug":"ilmchand-from-ranchhad-won-two-gold-medals-in-haryana-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144320-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: रंछाड़ के इलमचंद ने हरियाणा में जीते दो स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: रंछाड़ के इलमचंद ने हरियाणा में जीते दो स्वर्ण पदक
विज्ञापन
विज्ञापन
-हिसार और कैथल में हुई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो पदक
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। रंछाड़ गांव के व्योश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त 92 वर्षीय एथलीट पूर्व प्रधानाचार्य इलमचंद तोमर ने हरियाणा के हिसार और कैथल में हुई स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
हिसार के गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी में 27 दिसंबर को मास्टर एथलेटिक्स स्टेट चैंपियनशिप में इलमचंद तोमर (80) ने प्रतिभाग कर त्रिकूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने कैथल के भगत सिंह स्टेडियम में 20 व 21 दिसंबर को हुई स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। उनके पदक जीतने पर लोगाें ने खुशी जताई। सेवानिवृत एसआई ओमबीर सिंह तोमर, मास्टर प्रहलाद सिंह, संतकुमार, अरविंद प्रधान, सोहनवीर धामा, सुरेशपाल, अवनीश तोमर ने खुशी जताते हुए कहा कि उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इससे पहले भी वह कई पदक जीत चुके हैं।
Trending Videos
फोटो-एक
संवाद न्यूज एजेंसी
बिनौली। रंछाड़ गांव के व्योश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त 92 वर्षीय एथलीट पूर्व प्रधानाचार्य इलमचंद तोमर ने हरियाणा के हिसार और कैथल में हुई स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा।
हिसार के गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी में 27 दिसंबर को मास्टर एथलेटिक्स स्टेट चैंपियनशिप में इलमचंद तोमर (80) ने प्रतिभाग कर त्रिकूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले उन्होंने कैथल के भगत सिंह स्टेडियम में 20 व 21 दिसंबर को हुई स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। उनके पदक जीतने पर लोगाें ने खुशी जताई। सेवानिवृत एसआई ओमबीर सिंह तोमर, मास्टर प्रहलाद सिंह, संतकुमार, अरविंद प्रधान, सोहनवीर धामा, सुरेशपाल, अवनीश तोमर ने खुशी जताते हुए कहा कि उनका गांव में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। इससे पहले भी वह कई पदक जीत चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
