{"_id":"6953d736bc77a0d351041310","slug":"malakpur-mill-has-paid-rs-1837-crore-in-outstanding-sugarcane-dues-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144351-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: मलकपुर मिल ने 18.37 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया का किया भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: मलकपुर मिल ने 18.37 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया का किया भुगतान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
बागपत जनपद में मलकपुर चीनी मिल ने मंगलवार को किसानों का पिछले वर्ष का 18 करोड़ 37 लाख रुपये का गन्ना बकाया भुगतान कर दिया है।
चीनी मिल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बागपत जनपद में मलकपुर चीनी मिल ने मंगलवार को किसानों का पिछले वर्ष का 18 करोड़ 37 लाख रुपये का गन्ना बकाया भुगतान कर दिया है। यह भुगतान किसानों के खाते में पहुंच गया है। मिल प्रबंधन ने जल्द ही शेष भुगतान करने का आश्वासन दिया।
मलकपुर चीनी मिल पर किसानों का पिछले वर्ष का 120 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया चल रहा है। भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। किसान गन्ना भुगतान की मांग कर चुके हैं।
Trending Videos
मलकपुर चीनी मिल पर किसानों का पिछले वर्ष का 120 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया चल रहा है। भुगतान नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी। किसान गन्ना भुगतान की मांग कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों की समस्या को देखते हुए डीएम अस्मिता लाल ने मिल प्रबंधन से किसानों का गन्ना बकाया भुगतान कराया। मंगलवार को किसानों के खाते में 18 करोड़ 37 लाख रुपये का गन्ना भुगतान भेज दिया है।
जल्द ही अन्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मलकपुर चीनी मिल के कामर्शियल उप महाप्रबंधक विजय कुमार जैन ने बताया कि जल्द ही किसानों के खातों में शेष भुगतान कर दिया जाएगा।
जल्द ही अन्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मलकपुर चीनी मिल के कामर्शियल उप महाप्रबंधक विजय कुमार जैन ने बताया कि जल्द ही किसानों के खातों में शेष भुगतान कर दिया जाएगा।
