{"_id":"69639d59f32a80f413041252","slug":"in-cricket-the-nawada-team-defeated-sarurpur-kalan-by-seven-wickets-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144962-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: क्रिकेट में नवादा की टीम ने सरूरपुर कलां को सात विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: क्रिकेट में नवादा की टीम ने सरूरपुर कलां को सात विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
-सुन्हैड़ा गांव में बागपत ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू कराई, दो टीम के बीच हुआ मैच
फोटो-12
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। सुन्हैड़ा गांव में रविवार को बागपत ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। पहले दिन नवादा व सरूरपुर कलां के बीच मैच खेला गया और विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री अजित सिंह, अनुज ढाका एडवोकेट व मोहित एडवोकेट ने फीता काटकर किया। फिर वहां खिलाड़ियों से परिचय लिया गया। टॉस जीतकर सरूरपुर कलां गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसमें रवि ने 82 और विपुल ने 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी नवादा की टीम ने 18 ओवर में 200 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। वैभव कौशिक ने 73 व दीपक भाटी ने 43 रन बनाए। वैभव कौशिक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर एडवोकेट कपिल डेढ़ा, अरुण चौहान, मोहित वर्मा, मनीष, प्रिंस चौधरी, अभिषेक शर्मा व तरूण शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो-12
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। सुन्हैड़ा गांव में रविवार को बागपत ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई। पहले दिन नवादा व सरूरपुर कलां के बीच मैच खेला गया और विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री अजित सिंह, अनुज ढाका एडवोकेट व मोहित एडवोकेट ने फीता काटकर किया। फिर वहां खिलाड़ियों से परिचय लिया गया। टॉस जीतकर सरूरपुर कलां गांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसमें रवि ने 82 और विपुल ने 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी नवादा की टीम ने 18 ओवर में 200 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया। वैभव कौशिक ने 73 व दीपक भाटी ने 43 रन बनाए। वैभव कौशिक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर एडवोकेट कपिल डेढ़ा, अरुण चौहान, मोहित वर्मा, मनीष, प्रिंस चौधरी, अभिषेक शर्मा व तरूण शर्मा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन