{"_id":"6963a150849a1faffc0c25c4","slug":"the-drop-in-temperature-is-causing-problems-for-diabetes-and-respiratory-patients-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144959-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: ठंड बढ़ने से शुगर और सांस के मरीजों को हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: ठंड बढ़ने से शुगर और सांस के मरीजों को हो रही परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
-जिले में 23 स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए गए आरोग्य मेलों में 579 मरीजों के पहुंचने पर उपचार किया गया
फोटो-सात
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी सांस व शुगर के मरीजों को होने लगी है। शिविर में सांस व त्वचा के सबसे अधिक मरीजों ने पहुंचकर उपचार कराया। चिकित्सकों ने उपचार करने के साथ ही खानपान व दिनचर्या बेहतर रखने की सलाह दी।
जिले में रविवार को 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जहां 23 चिकित्सकों और 51 पैरा मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की जांच कर दवाई दी। आरोग्य मेले में 579 मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई। इसमें 302 पुुरुष, 245 महिला व 32 बच्चों की जांच हुई। बुखार के 27 मरीजों का उपचार हुआ। इसके अलावा कई दिन से बुखार होने पर नौ मरीजों की मलेरिया व छह मरीजों की डेंगू की जांच कराई गई। इसके अलावा पेट की बीमारी के 42 मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई। सांस रोग के 53, उच्च रक्तचाप के 29 मरीज पहुंचे। त्वचा रोग के 98 व शुगर के 85 मरीज पहुंचे। सीएमओ डाॅ. तीरथलाल ने बताया कि मरीजों को बीमारियों की जांच के बाद दवाई देने के साथ ही दिनचर्या व खानपान बेहतर करने की सलाह दी जा रही है।
Trending Videos
फोटो-सात
संवाद न्यूज एजेंसी
बागपत। ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी सांस व शुगर के मरीजों को होने लगी है। शिविर में सांस व त्वचा के सबसे अधिक मरीजों ने पहुंचकर उपचार कराया। चिकित्सकों ने उपचार करने के साथ ही खानपान व दिनचर्या बेहतर रखने की सलाह दी।
जिले में रविवार को 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जहां 23 चिकित्सकों और 51 पैरा मेडिकल स्टाफ ने मरीजों की जांच कर दवाई दी। आरोग्य मेले में 579 मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई। इसमें 302 पुुरुष, 245 महिला व 32 बच्चों की जांच हुई। बुखार के 27 मरीजों का उपचार हुआ। इसके अलावा कई दिन से बुखार होने पर नौ मरीजों की मलेरिया व छह मरीजों की डेंगू की जांच कराई गई। इसके अलावा पेट की बीमारी के 42 मरीजों ने पहुंचकर जांच कराई। सांस रोग के 53, उच्च रक्तचाप के 29 मरीज पहुंचे। त्वचा रोग के 98 व शुगर के 85 मरीज पहुंचे। सीएमओ डाॅ. तीरथलाल ने बताया कि मरीजों को बीमारियों की जांच के बाद दवाई देने के साथ ही दिनचर्या व खानपान बेहतर करने की सलाह दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन