{"_id":"69638fe75597cb6d930b2faa","slug":"keep-children-away-from-mobile-phones-they-should-only-be-given-for-educational-purposes-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-144956-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, पढ़ाई के लिए ही दिया जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: बच्चों को मोबाइल से दूर रखें, पढ़ाई के लिए ही दिया जाए
विज्ञापन
विज्ञापन
-सुभानपुर गांव में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया गया
फोटो नंबर 11केएआर 2
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। सुभानपुर गांव में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की रविवार को बैठक हुई। वहां समाज के लोगों ने फैसला किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए और मोबाइल केवल पढ़ाई के लिए ही रखने दें। दहेज प्रथा बंंद करनेे, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शादियों में फिजूलखर्ची रोकने, नशाखोरी से दूर रहने का संकल्प लिया गया।
ग्राम प्रधान गजेंद्र त्यागी ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें नशे और मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचाना है। बच्चों को सही रास्ते पर ले जाकर उन्हें कामयाब कर परिवार और समाज का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़ाना है। इससे समाज और परिवार मजबूत बनेंगे। उन्होंने सभी को दहेज प्रथा बंद करनेे, सादगीपूर्ण विवाह करने, बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से दूर रखने का संकल्प दिलाया। समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले मुजफ्फरनगर निवासी बुजुर्ग निरंकार त्यागी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष आदेश त्यागी, दिनेश त्यागी, केटी त्यागी, अजय त्यागी, संदीप त्यागी, प्रमोद त्यागी, मुकेश त्यागी, नीलम त्यागी मौजूद रहे।
Trending Videos
फोटो नंबर 11केएआर 2
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। सुभानपुर गांव में त्यागी ब्राह्मण भूमिहार समाज की रविवार को बैठक हुई। वहां समाज के लोगों ने फैसला किया कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखा जाए और मोबाइल केवल पढ़ाई के लिए ही रखने दें। दहेज प्रथा बंंद करनेे, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, शादियों में फिजूलखर्ची रोकने, नशाखोरी से दूर रहने का संकल्प लिया गया।
ग्राम प्रधान गजेंद्र त्यागी ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देकर उन्हें नशे और मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से बचाना है। बच्चों को सही रास्ते पर ले जाकर उन्हें कामयाब कर परिवार और समाज का नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़ाना है। इससे समाज और परिवार मजबूत बनेंगे। उन्होंने सभी को दहेज प्रथा बंद करनेे, सादगीपूर्ण विवाह करने, बच्चों को मोबाइल के अनावश्यक प्रयोग से दूर रखने का संकल्प दिलाया। समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले मुजफ्फरनगर निवासी बुजुर्ग निरंकार त्यागी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष आदेश त्यागी, दिनेश त्यागी, केटी त्यागी, अजय त्यागी, संदीप त्यागी, प्रमोद त्यागी, मुकेश त्यागी, नीलम त्यागी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन