{"_id":"696252d54f7b11b8ce0740ef","slug":"jewelers-were-robbed-to-get-bail-for-brother-arrested-in-gangster-case-baghpat-news-c-26-1-smrt1048-157286-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गैंगस्टर में बंद भाई की जमानत कराने के लिए की गई थी ज्वैलर्स से लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गैंगस्टर में बंद भाई की जमानत कराने के लिए की गई थी ज्वैलर्स से लूट
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को किया गिरफ्तार
लूट में शामिल दो आरोपी बागपत जेल में अन्य मामले में बंद, एक की तलाश जारी
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। कांधला थाना पुलिस ने एक महीने पहले ज्वैलर्स से जेवर व नकदी लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, तीन हजार रुपये व बाइक बरामद की है। घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी शामिल रहे, जिनमें दो आरोपी बागपत जेल में हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई मोनू की जमानत कराने के लिए लूट की घटना की थी।
कांधला थानाक्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी ज्वैलर्स ओमवीर की गांव इस्लामपुर घसौली में दुकान है। एक दिसंबर को वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने ओमवीर का बैग, 500 रुपये और मोबाइल लूट लिया था। बैग में जेवर थे। पीड़ित की तहरीर पर कांधला थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने लूट में शामिल आरोपी अमित निवासी कस्बा एलम को अंबेहटा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई मोनू थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर से गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद है, जिसकी जमानत कराने के लिए उसने अपने परिचितों से रुपये उधार लिए थे, लेकिन मोनू की जमानत नहीं हो पाई। उसकी जमानत के लिए और रुपयों की जरूरत थी और उधार देने वाले परिचित भी अपने रुपये मांग रहे थे। उसने अपने साथियों सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू निवासी मेवला भट्टी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद और गौरव निवासी ग्राम निवाली थाना कोतवाली जनपद बागपत और विकास निवासी गांव संतोषपुर थाना कोतवाली जनपद बागपत के साथ मिलकर घसौली में दुकान करने वाले ज्वैलर्स ओमवीर से लूट करने की योजना बनाई। घटना में शामिल सिद्धार्थ और विकास किसी अन्य मामले में जिला बागपत की जेल में बंद है। पुलिस टीम गौरव की तलाश में लगी है।
Trending Videos
लूट में शामिल दो आरोपी बागपत जेल में अन्य मामले में बंद, एक की तलाश जारी
फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। कांधला थाना पुलिस ने एक महीने पहले ज्वैलर्स से जेवर व नकदी लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस, तीन हजार रुपये व बाइक बरामद की है। घटना में शामिल अन्य तीन आरोपी शामिल रहे, जिनमें दो आरोपी बागपत जेल में हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई मोनू की जमानत कराने के लिए लूट की घटना की थी।
कांधला थानाक्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी ज्वैलर्स ओमवीर की गांव इस्लामपुर घसौली में दुकान है। एक दिसंबर को वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने ओमवीर का बैग, 500 रुपये और मोबाइल लूट लिया था। बैग में जेवर थे। पीड़ित की तहरीर पर कांधला थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने लूट में शामिल आरोपी अमित निवासी कस्बा एलम को अंबेहटा तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका भाई मोनू थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर से गैंगस्टर के मुकदमे में जेल में बंद है, जिसकी जमानत कराने के लिए उसने अपने परिचितों से रुपये उधार लिए थे, लेकिन मोनू की जमानत नहीं हो पाई। उसकी जमानत के लिए और रुपयों की जरूरत थी और उधार देने वाले परिचित भी अपने रुपये मांग रहे थे। उसने अपने साथियों सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू निवासी मेवला भट्टी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद और गौरव निवासी ग्राम निवाली थाना कोतवाली जनपद बागपत और विकास निवासी गांव संतोषपुर थाना कोतवाली जनपद बागपत के साथ मिलकर घसौली में दुकान करने वाले ज्वैलर्स ओमवीर से लूट करने की योजना बनाई। घटना में शामिल सिद्धार्थ और विकास किसी अन्य मामले में जिला बागपत की जेल में बंद है। पुलिस टीम गौरव की तलाश में लगी है।