{"_id":"696237bd8c47290398092ebc","slug":"women-will-launch-a-campaign-against-drug-abuse-and-raise-awareness-among-young-people-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-144896-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: नशे के खिलाफ महिलाएं चलाएंगी अभियान, युवाओं को करेंगी जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: नशे के खिलाफ महिलाएं चलाएंगी अभियान, युवाओं को करेंगी जागरूक
विज्ञापन
विज्ञापन
रटौल। ढिकौली गांव में महिलाओं ने पंचायत कर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि समाज के युवाओं को घर-घर जाकर नशा न करने का संकल्प दिलाया जाएगा ताकि उनका भविष्य बर्बाद होने से बचाया जा सके।
पंचायत में सुमन ने कहा कि नशा युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है और युवाओं का भविष्य बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। युवा देश का भविष्य है और यदि वह नशे की लत में लग जाएगा तो देश को आगे कौन बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में खुलने वाली शराब की दुकानें बंद होनी चाहिएं और जो शराब की दुकानें हाईवे व सपर्क मार्गों पर खुल रही हैं। उनके आगे पर्दा लगना चाहिए ताकि नशे का प्रचार न हो सके। एक तरफ तो प्रदेश सरकार नशा रोकने के लिए स्लोगन लिखवा रही है और दूसरी तरफ शराब की दुकानें अधिक संख्या में खोली जा रही हैं, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
महिलाओं ने कहा कि 18 जनवरी को गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नशा छोड़ो संकल्प महायज्ञ होगा। इसमें महिलाएं हिस्सा लेकर आहुति देंगी और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगी। जाट महासभा के अध्यक्ष साेमेंद्र ढाका ने कहा कि महिलाओं की हर लड़ाई में उनका साथ दिया जाएगा और नशा रोकने के लिए महिलाओं ने जो संकल्प लिया है, उसको पूरा किया जाएगा। इस मौके पर वर्षा, राजवती, विमलेश, रजनी, हेमलता, सुमन, अंजलि, पुष्पा, विमला आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
पंचायत में सुमन ने कहा कि नशा युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है और युवाओं का भविष्य बचाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा। युवा देश का भविष्य है और यदि वह नशे की लत में लग जाएगा तो देश को आगे कौन बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में खुलने वाली शराब की दुकानें बंद होनी चाहिएं और जो शराब की दुकानें हाईवे व सपर्क मार्गों पर खुल रही हैं। उनके आगे पर्दा लगना चाहिए ताकि नशे का प्रचार न हो सके। एक तरफ तो प्रदेश सरकार नशा रोकने के लिए स्लोगन लिखवा रही है और दूसरी तरफ शराब की दुकानें अधिक संख्या में खोली जा रही हैं, जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं ने कहा कि 18 जनवरी को गांव के प्राचीन शिव मंदिर में नशा छोड़ो संकल्प महायज्ञ होगा। इसमें महिलाएं हिस्सा लेकर आहुति देंगी और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगी। जाट महासभा के अध्यक्ष साेमेंद्र ढाका ने कहा कि महिलाओं की हर लड़ाई में उनका साथ दिया जाएगा और नशा रोकने के लिए महिलाओं ने जो संकल्प लिया है, उसको पूरा किया जाएगा। इस मौके पर वर्षा, राजवती, विमलेश, रजनी, हेमलता, सुमन, अंजलि, पुष्पा, विमला आदि मौजूद रहीं।