{"_id":"696242c46d286085ca074156","slug":"kathha-cricket-club-team-defeated-hero-hurricane-hapur-baghpat-news-c-28-1-smrt1013-144908-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने हीरो हैरीकेन हापुड़ को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने हीरो हैरीकेन हापुड़ को हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
-सुन्हैड़ा गांव में विश्वकर्मा गोल्ड कप सीजन-6 क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई
फोटो नंबर 10केएआर 4
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। सुन्हैड़ा गांव के विश्वकर्मा गोल्ड कप सीजन-6 का शनिवार को काठा क्रिकेट क्लब और हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम को चार विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी अक्षय चौधरी ने नाबाद 63 रन और रवि सिंह ने 40 रन, गोलू ने 32 रन बनाए। काठा क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज आर्यन त्यागी ने तीन विकेट और सौरभ चौधरी ने एक विकेट लिया। जवाब में काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.1 ओवर में 197 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। टीम के खिलाड़ी तुषार त्यागी ने 75 और राजीव उर्फ विराट की जोड़ी नेे अच्छा खेलते हुए 56 रन बनाए। हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम के गेंदबाज जगदीश नेगी और प्रीत बालियान ने दो-दो विकेट लिए। तुषार त्यागी को प्लेयर ऑफ द मैच और आर्यन त्यागी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। मैच के अंपायर मोनू तंवर रहे। आयोजक ओमदत्त पांंचाल नेे विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी सदस्य लक्की पांचाल, वंश पांचाल, सनी तंवर, तरुण पांंचाल मौजूूद रहे।
Trending Videos
फोटो नंबर 10केएआर 4
संवाद न्यूज एजेंसी
खेकड़ा। सुन्हैड़ा गांव के विश्वकर्मा गोल्ड कप सीजन-6 का शनिवार को काठा क्रिकेट क्लब और हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम के बीच मैच हुआ। इसमें काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम को चार विकेट से हराकर मैच जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम ने 20 ओवर में 194 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी अक्षय चौधरी ने नाबाद 63 रन और रवि सिंह ने 40 रन, गोलू ने 32 रन बनाए। काठा क्रिकेट क्लब टीम के गेंदबाज आर्यन त्यागी ने तीन विकेट और सौरभ चौधरी ने एक विकेट लिया। जवाब में काठा क्रिकेट क्लब की टीम ने 19.1 ओवर में 197 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। टीम के खिलाड़ी तुषार त्यागी ने 75 और राजीव उर्फ विराट की जोड़ी नेे अच्छा खेलते हुए 56 रन बनाए। हीरो हैरीकेन हापुड़ की टीम के गेंदबाज जगदीश नेगी और प्रीत बालियान ने दो-दो विकेट लिए। तुषार त्यागी को प्लेयर ऑफ द मैच और आर्यन त्यागी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। मैच के अंपायर मोनू तंवर रहे। आयोजक ओमदत्त पांंचाल नेे विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी सदस्य लक्की पांचाल, वंश पांचाल, सनी तंवर, तरुण पांंचाल मौजूूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन